इसलिए खास हो गई यह पोस्ट
पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार ने सोशल मीडिया पर वायरल की पोस्ट में लिखा कि संघर्ष मेरे रग-रग में है लेकिन षड्यंत्र मेरे खून में नहीं, आज के परिदृश्य को देखकर दुख होता है कि किसी बड़े राजनीतिक घराने में नहीं पैदा होना कितना बड़ा अपराध है। खुद मोर्चा के प्रदेश मंत्री की पोस्ट से लेकर संगठन में हलचल मची हुई है। पाटीदार की पत्नी भारती पाटीदार वार्ड ३९ से निर्वाचित हुई है और वह भी अध्यक्ष की दौड़ में बनी हुई है। लेकिन अध्यक्ष के लिए ही किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर की पत्नी रमादेवी गुर्जर और पूर्व मंत्री कैलाश चावला की पुत्रवधु नम्रता चावला भी दौड़ में है। बड़े नेताओं की दावेदारी से उनकी इस पोस्ट को जोडक़र देखा जा रहा है।
जिला पंचायत में ओबीसी को बनाया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
जिला पंचायत के चुनाव में पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की पुत्रवधु दुर्गा पाटीदार को अध्यक्ष तो पूर्व विधायक राजेश यादव की पुत्रवधु मनुप्रिया यादव को जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष की सीट ओबीसी वर्ग महिला के लिए आरक्षित थी लेकिन उपाध्यक्ष भी ओबीसी वर्ग से ही बनाया है और वह भी पूर्व विधायक के परिवार से। ऐसे में पार्टी वंशवाद के तमाम बड़े दावों के बीच उसी को जिले में बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते पाटीदार ने अध्यक्ष के चुनाव से पहले वशंवाद पर सवाल उठाते हुए पोस्ट की। इधर यह भी माना जा रहा है कि पार्टी दो बड़े नेताओं के अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने के चलते जिला पंचायत की तरह दोनों को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाकर साध सकती है। इसी कारण अन्य दावेदारों में अभी से ही नाराजगी सामने आने लगी है।