मंदसौर

ब्लॉक अध्यक्ष ने की कार्रवाई तो जिलाध्यक्ष ने नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

ब्लॉक अध्यक्ष ने की कार्रवाई तो जिलाध्यक्ष ने नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट

मंदसौरAug 18, 2022 / 11:02 am

Nilesh Trivedi

congress

मंदसौर.
नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस में पार्टी से गद्दारी करने वाले पार्षदों के निलंबन पर संगठन ही आमने-सामने हो गया है। ब्लॉक अध्यक्ष ने गरोठ व शामगढ़ में निलंबन की कार्रवाई की तो अब जिलाध्यक्ष ने दोनों जगहों के ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की है और कहा कि ब्लॉेक अध्यक्ष ने बिना संगठन व पार्टी को रिपेार्ट दिए सीधे कार्रवाई की जिसका उन्हें अधिकार नहीं है। ऐसे में पार्षदों के निलंबन पर पार्टी के नेताओं में ही ठन गई है।

शामगढ़ में पार्षद के निलंबन पर ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस
नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर 12 अगस्त को कांग्रेस से भाजपा क्रॉस वोटिंग करने पर कांग्रेस ने पार्षद फारुक एहमद मेव को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया। इसी को लेकर बुधवार को फिर मामला गरमाया। और पार्टी से गद्दारी पर निलंबन की गाज को लेकर दिनभर सोशल मीडिया पर पोस्ट का दौर जारी रहा। जिला अध्यक्ष के लेटर पैड पर पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लिखा कि फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष के लेटर पैड से गरोठ और शामगढ़ के कांग्रेसजनों को निष्कासित करने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई हैं। कांग्रेसी विधान अनुसार आपको किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीधे निष्कासित का अधिकार नहीं है यदि किसी कार्यकर्ता ने नगर परिषद, जिला पंचायत जनपद के चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर कार्य किया तो उसकी रिपोर्ट लिखित में जिला कांग्रेस कमेटी को भेजना थी या हमारे नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को अवगत कराते प्रथम दृष्टया अपने अधिकार से हटकर पद का दुरुपयोग किया है क्यों नहीं आप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने १५ दिन में इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। लेकिन जो पत्र वायरल हो रहा है इस पर ना तो हस्ताक्षर है और ना ही तारीख लिखी है।
गरोठ में हुआ था पांच का निलंबन
गरोठ में कांग्रेस पार्षद राजू मगर, रवींद्र पाटीदार, अमित चौधरी, अनूप व्यास, एहमदनूर अगवान को ७ अगस्त को हुए नगर परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग और इसमें शामिल होने के चलते गरोठ में ब्लॉक अध्यक्ष भुवानीशंकर धाकड़ ने निलंबिनत कर दिया था। ऐसे में अब जिलाध्यक्ष पाटिल ने धाकड़ को नोटिस जारी किया है। इसमें बताया कि जब उन्हें अधिकार नहीं है तो उन्होंने निलंबन किस आधार पर किया है और रिपोर्ट भी संगठन को नहीं दी। ऐसे में उन्होंने १५ दिन में रिपोर्ट मांगी है और नोटिस भी जारी करते हुए कहा कि संगठन को क्रॉस कर यह कदम उठाया है तो क्यों न उन पर भी कार्रवाई की जाए। शामगढ़ में ऐसा ही मामला होने के चलते ब्लॉक अध्यख सोनू जायसवाल को नोटिस दिया गया है।
जानकारी नहीं है
लगाता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिलाध्यक्ष के लेटर पैड की जानकारी मुझे नहीं है। -कमलेश जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, शामगढ़
नोटिस देकर मांगी है रिपोर्ट
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को किसी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने बिना संगठन को रिपोर्ट दिए ऐसा किया है। यह जानकारी आई थी इसी कारण गरोठ व शामगढ़ में ब्लॉक अध्यक्ष को नोटिस दिए है और १५ दिन में इसकी रिपोर्अ मांगी है। -नवकृष्ण पाटिल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.