२६५ से पति तो ११ वोटों से पत्नी ने जीता चुनाव
गरोठ में कांग्रेस के टिकिट पर वार्ड १३ से चुनाव लड़ रहे ललित चंदेल अपना चुनाव २६५ वोटों से जीत गए। वहीं वार्ड १४ से ललित चंदेल की पत्नी संगीता चंदेल ११ वोटों से चुनाव जीत गई।
सास व दामाद दोनों हारें चुनाव
वहीं वार्ड २ में भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़ रहे मंजू ग्वाला अपना चुनाव हार गई तो उनके दामाद वार्ड १३ से विनोद ग्वाला भी चुनाव हार गए। विनोद ग्वाला बीजेपी के मंडल महामंत्री भी है।
गरोठ में स्पष्ट बहुमत नहीं, कांटे का मुकाबला
नगर परिषद गरोठ के १५ वार्डो में हुए चुनाव में दोनों ही दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। दोनों में सिर्फ एक सीट का अंतर रहा। ऐसे में मुकाबला रोचक हो गया। गरोठ में भाजपा को ८ तो कांग्रेस को ७ सीटें मिली। परिणामों के बाद दोनों ही दलों के विजयी हुए प्रत्याशियों ने जुलूस निकाले और आतिशबाजी कर जश्न मनाया, लेकिन अब अध्यक्ष के लिए दोनों ही दलों में घमासान होगा।
तीन निकायों में जीते दो-दो निर्दलीय जीते
९ निकायों के आए नतीजों में निर्दलीयों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। ९ में से तीन निकायों में २-२ निर्दलीय जीते है। इसमें से दो निकायों में तो निर्दलीय अब अध्यक्ष बनाने के लिए मुख्य भूमिका में है। शामगढ़ व भैंसोदा व पिपलियामंडी में २-२ निर्दलीय जीते है। इसमें से शामगढ़ व भैंसोदा में निर्दलीय अध्यक्ष चुने जाने के लिए अहम होंगे। तो वहीं मल्हारगढ़, नारायणगढ़ व भानपुरा में १-१ निर्दलीय चुनाव जीते है। इस तरह ९ निकायों में ९ निर्दलीय जीते है। तो वहीं सीतामऊ, गरोठ, सुवासरा में निर्दलीय असर नहीं डाल पाए है।
.................