scriptIf the department took strict action to stop black marketing, then the | कालाबाजारी रोकने विभाग ने की सख्ती तो किसानों की बढ़ गई मुसीबत | Patrika News

कालाबाजारी रोकने विभाग ने की सख्ती तो किसानों की बढ़ गई मुसीबत

locationमंदसौरPublished: Nov 08, 2022 10:07:32 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

कालाबाजारी रोकने विभाग ने की सख्ती तो किसानों की बढ़ गई मुसीबत

jammu-kashmir-government-is-preparing-to-give-kisan-samman-nidhi-in-advance-4-months-ration-will-be-given.jpg

मंदसौर.
जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन की सख्ती अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हालांकि इस सख्ती से बहुत हद तक कालाबाजारी पर नकेल तो कसने का प्रयास किया है लेकिन इससे किसानों को चक्कर काटना पड़ रहा है। आधार कार्ड के साथ जमीन की पावती लगाना पड़ रही है तो वहीं विभागीय अधिकारी निजी यूरिया दुकान पर नजरें जमाए हुए है। दस्तावेज लेने किसान फिर से घर जा रहे है तो वहीं दो बीघा पर एक कट्टा यूरिया का मिल रहा है। विभाग का दावा है कि जिले में कही पर भी खाद विशेषकर यूरिया की किल्लत नहीं है लेकिन फिर भी किसान यूरिया के लिए खाद विक्रय केंद्रों पर कतारों में खड़ा हुआ है। इधर प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय अधिकारी भी खाद की लगातार समीक्षा कर रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.