scriptIllegal taxi stand, neither taxi permit nor stand place, still occupie | अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज | Patrika News

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

locationमंदसौरPublished: Oct 27, 2022 10:19:41 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज
अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज
मंदसौर.
नेशनल हॉकी खिलाड़ी सागू डावर सहित स्टेडियम परिसर में स्थित अन्य झोपडिय़ों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए और आखिरकार इन झोपडिय़ों को प्रशासन ने हटा दिया। अब यह लोग परेशान हो रहे है। लेकिन स्टेडियम की इस जमीन पर अतिक्रमण की बात कहकर प्रशासन इन टैक्सियों को नहीं हटवा पाया है। आलम यह है कि शहर के बीच अवैध रुप से टैक्सी स्टैंड बन गया है। सालों से यह चल रहा है लेकिन प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है। यहां पर बिना टैक्सी परमिट और बिना पार्किंग स्थल के अलावा बिना टैक्सी स्टैंड के यह वाहन सालों से काबिज है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.