दोपहर में आएगी मतदान में तेजी
सीतामऊ में सुबह के दो घंटे में १६५८१ पुरुषों ने तो १२१०७ महिलाओं ने मतदान किया। इसमें १५.२५ प्रतिशत मतदान रहा। वहीं भानपुरा में ७९०४ पुरुष व ६१९४ महिलाओं ने मतदान किया। इसमें मतदान का प्रतिशत १६.९९ प्रतिशत रहा। वहीं मतदाताओं में उत्साह को देख बताया जा रहा है कि समय बीतने के साथ मतदान में तेजी आएगी और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा।
गांव सरकार चुनने दिखा उत्साह
जिले में पहले चरण में मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान हुआ। इसके बाद दूसरे चरण में सीतामऊ व भानपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में जबदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। आसमान पर मंडराते बादलों और रिमझिम फूंहारों के बीच घरों से निकलकर ग्रामीण मतदान केंद्रों पर कतारों में अपनी सरकार चुनने के लिए खड़े है।