scriptमंदसौर मे मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, तालाब बना शहर | In Mandsaur, the monsoon showed the form of the rage, the city became | Patrika News

मंदसौर मे मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, तालाब बना शहर

locationमंदसौरPublished: Jun 16, 2020 11:37:22 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

मंदसौर मे मानसून ने दिखाया रौद्र रूप, तालाब बना शहर

mandsaur  news

mandsaur news

मंदसौर
जिले में इस बार मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। समय से पहले ही इस बार जिले में मानसून ने दस्तक दी थी जो अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मंगलवार को मानसून ने रौद्र रूप दिखाया। एक घंटे की भयंकर आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश से शहर के साथ पूरा जिला तालाब बन गया। शहर की प्रमुख सडक़ों से लेकर आम रास्ते भी तालाब में तब्दील हो गए। एक घंटे से अधिक समय तेज बारिश हुई। उफनती नालियों से पानी सडक़ों पर बह निकला तो जिले में कई जगहों पर पेड़ धराशाई हुए तो हवा से पतरे भी उड़ गए। प्री मानसून के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर में इस सीजन की अब तक की यह सबसे तेज बारिश थी। आलम यह रहा कि शाम 4 बजे ही पूरे शहर पर काले बादलों ने डेरा डाल लिया और अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को सडक़ों पर लाइट जलाकर निकलना पड़ा। लगातार जिले में मानसून के सक्रिय होने के बाद अब किसान भी बुवाई को लेकर उत्साहित हैं तो हर कोई जिले में अब जल्द ही बुवाई शुरू होने की बात कह रहा है। अब तक जिले में दलोदा, भानपुरा में अधिक बारिश हुई है तो मंदसौर सहित गरोठ व अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो