शादियों के सीजन में ठीक चल रहा बाजार
्रनेहरु बस स्टैंड क्षेत्र में इलेक्ट्रिॉनिक दुकान संचालक नरेश चंदवानी ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में ग्राहकी का दौर भी ठीक चल रहा है। गर्मी भी अधिक है। ऐसे में कुलर की मांग भी अधिक है तो फ्रिज व टीवी से लेकर इलेक्ट्रिक बाजार से जुड़ी अन्य चीजों की बिक्री सामान्य तौर पर हो रही है। बाजार भी ठीक चल रहा है।
फैंसी बर्तनों की मांंग अधिक
गांधी अप्लायंसेज के संचालक विवेक गांधी ने बताया कि वर्तमान में साइलेंट चिमनी, इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ, ट्राय अप्लाई हनी कॉम कोटिंग के साथ कूकवेयर्स, स्वच्छ गैस स्टोव मिक्सर जूसर ट्राई प्लाई कुकर फेबर ओवन, मॉड्यूलर किचन से जुड़े बर्तनों की मांग अधिक है। बर्तन बाजार में इन दिनों फैंसी बर्तनों की मांग अधिक है और चलन भी इसलिए गा्रहकी अच्छी चल रही है।
कंट्रोल रुम चौराहें पर इलेक्ट्रिॉनिक दुकान संचालक मनीष मारु ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक है, लेकिन शादियां कम है। वर्तमान में एसी व कुलर की मांग ही सबसे अधिक है। इसके अलावा शादियों के सीजन को लेकर तो परंपरागत चीजें की बिक्री ही हो रही है। लेकिन आम दिनों की अपेक्षा फिर भी बाजार में अक्षय तृतीया को लेकर रौनक बनी हुई है।
५ करोड़ से अधिक का कारोबार
शादियों के इस सीजन में इलेक्ट्रिक सामानों से लेकर व बर्तन से लेकर सजावटी सामान की मांग और ग्राहकी भी अधिक हो रही है। सजावटी सामान का जिले में कारोबार १ करोड़ से अधिक का हो रहा है तो बर्तनों का बाजार भी एक से डेढ़ करोड़ का ही है तो वहीं इलेक्ट्रिक सामानों का बाजार ३ करोड़ से अधिक का है। ऐसे में तीनों को मिलाकर ५ करोड़ से अधिक का कारोबार जिले में इस सीजन के दौर में हो रहा है।