भक्ति से ही व्यसन मुक्ति संभव, अभिमान त्याग कर कथा सुनने आए
मंदसौरPublished: Sep 27, 2022 10:25:08 am
भक्ति से ही व्यसन मुक्ति संभव, अभिमान त्याग कर कथा सुनने आए


भक्ति से ही व्यसन मुक्ति संभव, अभिमान त्याग कर कथा सुनने आए
मंदसौर.
सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित शिवमहापुराण कथा की शुरुआत सोमवार से हुई। शहर के कॉलेज ग्राउंड में कथा सुनने के लिए ५० हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा का श्रवण कराया। सुबह १० बजे से ही कथा सुनने के लिए लोगों के आने का क्रम शुरु हुआ जो शाम ५ बजे बाद तक जारी रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं सामान लेकर कथा पांडाल की ओर पहुंची। जो कथा समापन तक यहीं पर रुकेगी। कथा पांडाल में और बाहर से कथा श्रवण के लिए आने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कथा पांडाल में भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत भजनों पर भक्त खूब झूमें जो जयकारें भी लगाए।