खड़ी फसल और मकान पर चला बुलडोजर
प्रशासन की टीम अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लए भुनियाखेड़ी में संसाधनों के साथ पहुंची है। जानकारी के अनुसार लगभग 1.11 हेक्टयर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस जमीन पर दो लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसमें से राजू उर्फ मंजूर, अनवर पिता स्माईल गुची द्वारा बेश कीमती लभगभ 10 करोड़ से अधिक कीमती भूमि पर अवैध कब्जा खेती की जा रही थी एवं एक मकान का निर्माण भी कर लिया गया था जिसे हटाया गया। इस दौरान एसडीएम बिहारी सिंह, तहसीलदार मुकेश सोनी, पटवारी से लेकर पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
जिले में करोड़ों की जमीन पर निकल रहे है कब्जे सालों से कमा रहे लाभ
भूमाफियाओं पर कार्रवाई के दौरान जब प्रशासन ने चिन्हित करना शुरु किया तो करोड़ों की सरकारी जमीनों पर कब्जा सामने आ रहा है। प्रशासन ने अभी कुछ चिन्हित जगहों पर कार्रवाई करते हुए खेती से लेकर आवास हटवाए और जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है। शहर में प्रभावी कार्रवाई प्रशासन ने की है। आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। शहर में भले ही कार्रवाई जोरों पर है लेकिन जिले के अन्य विकासखंड व तहसीलदों में अभी प्रशासन का अमला कार्रवाई में रुचि कम ही दिखा रहा है। करोड़ों की जमीनों पर कब्जे सामने आ रहे है और हट भी रहे है लेकिन सालों से इन्हें हटाने की किसी ने हिम्मत नहंी दिखाई। इसी कारण घरों से लेकर खेती इन पर बेरोकटोक की जा रही थी।
भूमाफियाओं पर कार्रवाई के दौरान जब प्रशासन ने चिन्हित करना शुरु किया तो करोड़ों की सरकारी जमीनों पर कब्जा सामने आ रहा है। प्रशासन ने अभी कुछ चिन्हित जगहों पर कार्रवाई करते हुए खेती से लेकर आवास हटवाए और जमीनों को कब्जा मुक्त कराया है। शहर में प्रभावी कार्रवाई प्रशासन ने की है। आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई का दावा किया जा रहा है। शहर में भले ही कार्रवाई जोरों पर है लेकिन जिले के अन्य विकासखंड व तहसीलदों में अभी प्रशासन का अमला कार्रवाई में रुचि कम ही दिखा रहा है। करोड़ों की जमीनों पर कब्जे सामने आ रहे है और हट भी रहे है लेकिन सालों से इन्हें हटाने की किसी ने हिम्मत नहंी दिखाई। इसी कारण घरों से लेकर खेती इन पर बेरोकटोक की जा रही थी।
सरकारी जमीन पर फॉर्म हाऊस से लेकर आवास व खेती के साथ कुआं भी था
तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए यहां खेती की जा रही थी। इसी के साथ कुआ भी खोद रखा था। सरकारी जमीन पर बनाए गए कुएं के पानी से ही सरकारी जमीन पर खेती कर लाभ कमाया जा रहा था। वहीं आवासीय मकान और फॉर्म भी बना रखा था। नोटिस जारी किए थे। इसके बाद शनिवार को सुबह ७.३० बजे बाद तीन घंटे तक कार्रवाई चली और प्रशासन के अमले ने मिलकर खेती की जमीन को खाई खोदकर कब्जे में लिया तो फॉर्म हाऊस और आवासी मकान भी तोड़ा साथ ही कुआं भी धराशायी किया है। तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान यहां भीड़ जमा रही और १० करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।