scriptझार्डा सोसायटी प्रबंधक प्रबंधक व बोरखेड़ी सेल्समेन ने की 67 लाख 29 हजार 11 रुपए की धोखाधडी | Jharda Society Manager Manager and Borkhedi salesman cheated 67 lakh 2 | Patrika News

झार्डा सोसायटी प्रबंधक प्रबंधक व बोरखेड़ी सेल्समेन ने की 67 लाख 29 हजार 11 रुपए की धोखाधडी

locationमंदसौरPublished: Aug 08, 2022 02:49:54 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

झार्डा सोसायटी प्रबंधक प्रबंधक व बोरखेड़ी सेल्समेन ने की 67 लाख 29 हजार 11 रुपए की धोखाधडी

crime-scene1.jpg

,

पिपलियामंडी.
प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था झाडऱ्ा प्रबंधक व बोरखेड़ी के सेल्समेन द्वारा निजी कार्य में संस्था की राशि उपयोग कर 67 लाख 29 हजार 11 रुपए का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

झाडऱ्ा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य ने बताया झारड़ा में संस्था के वर्तमान प्रबंधक पालसोड़ा निवासी दशरथ पिता रामेश्वर चैधरी पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि में प्राथमिक कृषि पूर्व में प्रभारी प्रबंधक के पद पर रामनिवास पिता नारायण धनगर निवासी बोरखेडी पदस्थ थे। 7 फरवरी 22 को मैंने प्रबंधक पद का चार्ज लिया। 24 दिसंबर 2021 को शाखा प्रबंधक प्रितम शर्मा ने उपभोक्ता दुकान झार्डा एवं बोरखेडी की जांच की। जांच रिपोर्ट अनुसार उचित मूल्य की दुकान झार्डा में 27,58,390 रुपए का स्टॉक शार्ट पाया गया तो उचित मूल्य की दुकान बोरखेडी में 5,49, 735 रुपए का स्टॉक शार्ट पाया गया। इस संबंध में सेल्समेन बंशीलाल पिता चतुर्भुज टेलर को 18 जनवरी 2022 को सूचना पत्र भेजा, लेकिन बंशीलाल टेलर ने जवाब नहीं दिया। 7 फरवरी 2022 को फिर नोटिस दिया। इसके बाद सेल्समेन बंशीलाल ने जवाब में बताया कि यह राशि मैने मेरे निजी उपयोग में ले लिया है। उक्त राशि को में मेरा प्लाट बिक्री कर राशि संस्था में जमा करवा दूंगा। बंशीलाल टेलर ने 17 फरवरी 2022 को पुन: जवाब पेश कर रुपए जमा करवाने के लिए दो दिन का समय मांगा। फिर 29 अप्रेल 2022 को बंशीलाल टेलर ने आवेदन पेश किया जिसमें बकाया राशि 33,80125 में से 200000 रुपए मैंने जमा करा दी थी। शेष राशि प्लाट बिक्री कर संस्था में जमा करवा दुगां, लेकिन सेल्समेन बंशीलाल ने अब तक संस्था में कोई राशि जमा नहीं करवाई है।

खाद में भी गबन आया सामने
प्रबंधक दशरथ पिता रामेश्वर चोधरी ने आगे बताया कि प्रभारी प्रबंधक रामनिवास धनगर का अधीनस्त कर्मचारियों पर नियंत्रण नही होने के कारण इतनी बड़ी राशि का सेल्समेन बंशीलाल ने गबन किया गया। इसी के कारण रामनिवास को प्रबंधक का चार्ज हटाकर मुझे सौंपा गया। मैंने 7 फरवरी 2022 को संस्था का रासायनिक खाद का चार्ज लिया। जिसमें चार्ज लिस्ट अनुसार राशि 25,61111 की सार्टेज पाई गई। संस्था की केश बुक का निरीक्षण किया। इसमें 30 अक्टूबर 2014 को 4 लाख 56 हजार ररुपए, 6 अप्रेल 2021 में 70 हजार रुपए, 27 मई 2021 में 1 लाख 18 हजार रुपए, 3 दिसंबर 2021 में 6 लाख 18 हजार रुपएकुल 12 लाख 62 हजार रुपए का सिल्लक शार्ट कर गबन किया गया। इसके बाद 14 फरवरी 2022 को रामनिवास धनगर को चार्ज देने व सार्टेज राशि जमा करने के संबंध में नोटिस दिया गया। जवाब में रामनिवास धनगर ने बताया कि हम्माल नहीं मिलने के कारण खाद व्यवस्थित नहीं हो सकी है। व्यवस्थित होने पर चार्ज दे दूगां तो फिर 28 अप्रेल 2022 को मैंने रामनिवास धनगर को सिल्लक जमा कराने के संबंध में नोटिस दिया, लेकिन 29 अप्रेल 2022 को रामनिवास ने जवाब दिया कि मेरे नाम से 12 लाख 62 हजार रुपए एडवांस सिल्लक निकल रही है वो 10-15 दिन में जमा करवाकर प्रशासक को अवगत करा दूंगा। इस तरह सैल्समेन बंशीलाल टेलर ने गबन राशि 3108125 रुपए एवं प्रभारी प्रबंधक रामनिवास धनगर ने 3620886 रुपए आज तक कुल राशि 67२9011 रुपए संस्था झार्डा में जमा नहीं करवाई है। इस प्रकार सेल्समेन बंशीलाल पिता चुतुर्भज टेलर निवासी बूढा ने संस्था की राशि को निजी उपयोग में लेकर अमानत में खयानत व धोखाधडी एवं प्रभारी प्रबंधक रामनिवास धनगर निवासी बोरखेडी ने केशबुक सिल्लक में शार्टेज कर रुपए का गबन कर धोखाधडी की है। प्रबंधक चोधरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामनिवास व बंशीलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
……………

ट्रेंडिंग वीडियो