scriptनगर में तीन संस्थानों से लिए सेंपल जांच के लिए जाएंगे प्रयोगशाला | khady vibhag news | Patrika News

नगर में तीन संस्थानों से लिए सेंपल जांच के लिए जाएंगे प्रयोगशाला

locationमंदसौरPublished: Jul 29, 2019 11:54:44 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

नगर में तीन संस्थानों से लिए सेंपल जांच के लिए जाएंगे प्रयोगशाला

patrika

नगर में तीन संस्थानों से लिए सेंपल जांच के लिए जाएंगे प्रयोगशाला

मंदसौर.
खाद्य एवं औषधि विभाग के आयुक्त और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर खाद्य विभाग का अमला शहर में खाद्य सामग्रियों की दुकानों से सैंपल लेने में जुटा हुआ है। जहां भी कार्रवाई के लिए अमला जा रहा है। वहां सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने की बात कह रहा है। रविवार को छुट्टी के दिन भी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर सेंपल जप्त किए। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि रविवार को मंदसौर के खाद्य संस्थानों पर कार्रवाई की। इसमें नूर कॉलोनी स्थित महावीर दूध भंडार से पनीर, सांवरिया दूध भंडार रामटेकरी से घी और प्रकाश कन्फेक्शनरी औद्योगिक क्षेत्र से टोस्ट का सेंपल लिया गया है। इसे आगे प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। कार्रवाई के लिए अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। जमरा ने बताया कि इसके साथ ही विभाग द्वारा अन्य संस्थानों का भी निरीक्षण किया। इसमें नेहरू बस स्टेंड के पीछे स्थित जनता बेकरी से खराब टोस्ट मिलने पर 2500 रुपए मूल्य के टोस को संचालक की सहमति से फिंकवाये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो