शहर में चल रहे हैं अवैध अहातों नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की कहा। जब अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नहीं है सर तो सांसद ने कहा मेरे पास सबूतों के साथ जानकारी है। इतना ही नहीं सांसद ने जब आबकारी अधिकारी अनिल सचान से बकाया राजस्व को लेकर सवाल किया तो सचान ने कहा कि पूर्व ठेकेदारों द्वारा डोडाचूरा का 70 से 80 करोड़ बकाया है और शराब ठेकेदारों का करीब 20 करोड़ बकाया है। इस पर सांसद ने कहा कि जब इतना बाकी है तो आप कर क्या रहें हो क्या कार्रवाई की। उन्होंने आबकारी को सभी मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए।
ऐसा क्या कारण रहा कि दो साल बाद भी चंबल का पानी ठीक से नहीं पीला पा रहे
अमृत योजना में चंबल का पानी शहर में आया लेकिन दो साल बाद भी काम अधूरे है। इसके साथ अमृत में बन रहे उद्यानों के अधूरे कामों पर भी सीएमओ पीके सुमन पर सांसद खूब बरसें। सांसद ने सीएमओ से कहा कि ऐसा क्या कारण कि चंबल का पानी दो साल बाद भी ठीक से शहर को नहीं दे पा रहे हो। अधूरे काम अब तक है और कई विसंगतियां है। कोन एजेंसी है कि कार्रवाई नहीं कर पा रहे हो। जब सीएमओ ने बोलना चाहा और मैं-मैं कहकर बोले तो उन्होंने कहा कि क्या होता है मैं-मैं। दो साल से कह रहे हो दादा-दादी पार्क में ९० प्रतिशत काम हो चुका है तो चलो निरीक्षण कराओ। उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे है। चंबल योजना में निर्माण एजेंसी के कार्यों में गंभीर त्रुटियां मिल रही है। बावजूद इसके किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। सीएमओ से अमृत के मामलों में सख्त कार्रवाई की कहा। साथ ही नगरी में स्वच्छता अभियान को लेकर सीएमओ को निर्देशित किया।
इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जिले में पेयजल की समस्याएं को गंभीरता से लेते हुए इसका निराकरण करें व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। साथ ही सांसद गुप्ता ने कृषि विभाग के अधिकारी से बीज ग्राम की जानकारी चाही। वन विभाग के अधिकारी द्वारा अपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने पर नाराजी जताई और कहा कि बैठक में पूर्ण तैयारियों के साथ ही आए। वहीं पासपोर्ट कार्यालय को लेकर भी सांसद ने गंभीरता दिखाते हुए पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल्द कलेक्टर के साथ बैठक कर भवन की समस्याओं का निराकरण करें और जिले में तुरंत पासपोर्ट कार्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कारपेंटर की अनुपस्थिति पर भी सांसद ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि दिशा की बैठक केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण बैठक है और इसमें अकारण अनुपस्थित रहना सरकार और जनप्रतिनिधियों के निर्देशों का उल्लंघन करना है। इस पर कलेक्टर गौतमसिंह को निर्देश दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया जाएं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक गरोठ चंदरसिंह सिसोदिया, सदस्य अंशुल बैरागी, निहालचंद मालवीय, नरेंद्र पाटीदार, जितेंद्र सिंह कोटड़ा माता, भगवनसिंह चंद्रावत उपस्थित थे।