scriptMalhargarh Tehsildar and Patwari measured in complaint of bribery case | पिपलिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि से उलझन के बाद रिश्वत मामले की शिकायत में नपे मल्हारगढ़ तहसीलदार व पटवारी | Patrika News

पिपलिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि से उलझन के बाद रिश्वत मामले की शिकायत में नपे मल्हारगढ़ तहसीलदार व पटवारी

locationमंदसौरPublished: Nov 06, 2022 01:40:20 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

पिपलिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि से उलझन के बाद रिश्वत मामले की शिकायत में नपे मल्हारगढ़ तहसीलदार व पटवारी

निलम्बित
वर्दी की धौंस जमाकर चांदी काटना कुचामन सिटी थाने के एक हैड कांस्टेबल व दो कांस्टेबलों पर भारी पड़ गया।

मंदसौर.
नामांतरण के मामले में लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते नगर पालिका के कर्मचारियों को पकड़ा और अब राजस्व विभाग में भी नामांतरण के मामले में रिश्वत की शिकायत पर सीधे तहसीलदार व पटवारी के लिप्त पाए जाने पर दोनों के निलंबन की कार्रवाई हुई है। जिले के मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल व पटवारी दिग्विजयसिंह की जमीन नामांतरण के मामले में ऑडियो के साथ शिकायत हुई थी। उसकी जांच हुई और इसमें दोनों के संलिप्त पाए जाने पर आयुक्त ने तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई की। जिसे राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। तहसीलदार पटेल लंबे समय से जिले में ही पदस्थ है और शिकायतों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि से दो दिन पहले दुष्कर्म के आरोपियों के मकान को तोडऩे की कार्रवाई को लेकर बहस हुई थी। इसमें तहसीलदार पटेल ने अध्यक्ष प्रतिनिधि से बहस की थी। उनके निलंबन को उससे जोडक़र भी देखा जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.