scriptदीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद | mandi news | Patrika News
मंदसौर

दीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद

दीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद

मंदसौरOct 22, 2019 / 11:28 am

Nilesh Trivedi

दीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद

दीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद

मंदसौर.
मंडी में इन दिनों बंपर आवक हो रही है। कारण भी स्पष्ट है चौपट हो चुकी फसल के बाद अब किसान अपने पास जो फसल है, उसी को मंडी में बेचकर त्यौहार मनाने की जुगत में लगे है। सोमवार को भी मंडी खुली तो ३० हजार बोरी की आवक हुई और १० हजार बोरी प्रांगण के बाहर लिए किसान इंतजार करते रहे। आगामी दो दिन और मंड खुली रहेगी। ऐसे में इन दो दिनों में मंडी के यहीं हालात बने रहेंगे। दीपोत्सव में मंडी का ६ दिन का अवकाश रहेगा। इन ६ दिनों में मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। ऐसे में बचे हुए दो दिनों में किसान अपनी उपज बेचकर अपने घरों में त्यौहारी रंगत लाने की कोशिश में लगे है, इसलिए आवक वर्तमान में बढ़ गई है। २४ अक्टूबर से लेकर २९ अक्टूबर तक मंडी बंद रहेगी और अब सीधे मंडी बुधवार को ३० अक्टुबर को खुलेगी। वहीं लहसुन की अधिक आवक के चलते लहुसन लेकर आने वाले किसानों को आज रात तक ही प्रवेश मिलेगा।
11 हजार की हुई लहसुन की आवक
मंडी सचिव जिनेंद्रकुमार चौधरी ने बताया कि दीपोत्सव के चलते २४ से २९ अक्टूबर तक लगातार ६ दिनों तक मंडी में अवकाश रहेगा। २३ तक खुली रहने वाली मंडी में सोमवार को भी ३० हजार बोरी की आवक हुई। लहसुन की अधिक आवक के कारण सोमवार रात ९ बजे तक ही लहसुन किसानों को मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। सोमवार को मंडी में ११ हजार कट्टों की लहसुन की आवक हुई। मंडी ने किसानों, व्यापारियों, हम्मालों को मंडी अवकाश की सूचना सोमवार को मंडी में जारी की।

Home / Mandsaur / दीपोत्सव का अवकाश मंडी रहेगी 6 दिन बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो