scriptसंगठित पोरवाल समाज परोपकार के कार्य में सदैव अग्रणी | mandsaur city event news | Patrika News

संगठित पोरवाल समाज परोपकार के कार्य में सदैव अग्रणी

locationमंदसौरPublished: Mar 19, 2019 01:19:20 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

संगठित पोरवाल समाज परोपकार के कार्य में सदैव अग्रणी

patrika

संगठित पोरवाल समाज परोपकार के कार्य में सदैव अग्रणी

मंदसौर.
जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा सोमवार को राजा टोडरमल की 419 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गाजे-बाजे के साथ विश्वपति शिवालय पर समाजजनों द्वारा मुख्य कलश का विधिवत पूजन-अर्चन कर कलश यात्रा व चल समारोह का शुभारंभ किया। नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकला। शोभायात्रा के आगे अश्व पर समाज की केसरिया ध्वजा पताका थामे समाज के युवा शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। शहर में निकली यात्रा का अनेक जगहों पर पुष्पवर्षा कर कई संगठनों ने स्वागत किया।

छात्रावास पर की गई महाआरती
युवा बैंडबाजों व ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए पारंपरिक वेशभुषा में दिखे। महिलाएं कतारब होकर सिर पर कलश लेकर चल रही थी। महिलाओं एवं युवाओं ने विभिन्न चौराहों पर गरबा खेलकर चल समारोह की शोभा बढ़ाई। शोभायात्रा स्थानीय पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर पहुंची। जहां राजा टोडरमलजी की महाआरती की गई ।

समाज ने दिया समरसता का संदेश
पोरवाल समाज अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि समाज में इस प्रकार के आयोजन समरसता का संदेश देते है। हर अवसर पर हमारा समाज संगठित होकर परोपकार के कार्यों में अग्रणी रहता है। 18 वर्ष पूर्व नगर से ही राजा टोडरमल जयंति मनाने की परंपरा शुरू हुई जो हर शहरों के साथ ही गांव-गांव में मनाई जा रही है। सभी का एकजूट होकर इस जयंति को मनाना सामाजिक एकता का परिचायक है। पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा कि पशुपति पोरवाल धाम पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

बोलियों के ये रहे लाभार्थी
जितेश फरक्या ने बताया कि समारोह में विभिन्न बोलियां लगाई गई। इसमें मुख्य कलश का लाभ रानी गुप्ता ने तथा घोड़े पर बैठने का लाभ जगदीश चौधरी व राजेंद्र धनोतिया एवं राजा टोडरमल की महाआरती का लाभ देवीलाल गुप्ता खात्याखेड़ीवाला परिवार ने लिया। पोरवाल महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा चौधरी द्वारा महिला मंडल की ओर से पोरवाल समाज को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में टोडरमल गीत की प्रस्तुति संगीता मोदी, प्रियंका चौधरी, कृष्णा गुप्ता ने दी। टोडरमल आरती मनीषा गुप्ता एवं संतोष मांदलिया ने दी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाजजन आधे दिन अपना व्यापार.व्यवसाय बंद रखकर उपस्थित रहे। संचालन सचिव जगदीश पोरवाल ने किया। आभार कोषाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया ने माना।

शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत
विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राजा टोडरमलजी की शोभायात्रा का स्वागत किया।इसमें क्षत्रिय मराठा समाज, सामाजिक समरसता मंच, जय भारत मंच, अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ, पोरवाल मित्र मंडलए वैश्य महासम्मेलन, सामाजिक समरसता मंच महिला इकाई, पोरवाल सोश्यल ग्रुप घाटिया परिवार, मुनिमजी परिवार, भाजपा दक्षिण मंडल, क्षत्रिय कलाल समाज, विनर क्लब, जिला राजपूत समाज, पोरवाल युवा बिग्रेड, राधा मरच्या ट्रस्ट ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो