scriptयुवाओं को दिया जाएगा अवसर, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होगा कार्यकारिणी का गठन | mandsaur congres latest news | Patrika News

युवाओं को दिया जाएगा अवसर, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर होगा कार्यकारिणी का गठन

locationमंदसौरPublished: Feb 24, 2018 09:45:28 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय प्रभारी सैय्यद मकसुद अली ने कहा

patrika

congres meeting

मन्दसौर । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय प्रभारी सैय्यद मकसूद अली का शनिवार को मंदसौर आगमन हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में मकसूद अली ने कहा कि संविधान की भावना के अनुरूप प्रेम व सद्भाव बनाए रखने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग काम करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं व कांग्रेसजनों की राय से जिले एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। युवाओं को अवसर दिया जाएगा। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय विचारधारा को सम्बल प्रदान करने व कौमी एकता बनाये रखने में अल्पसंख्यक समूदाय का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक दल देश की मूल समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए लगातार साम्प्रदायिक मुद्दों को सामने लाते है जबकि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व महंगाई आम जनता की समस्या है। किसानों को उपज का दाम मिले यह मुख्य मुद्दा है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्यामलाल जोकचंद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, इस्माईल मेव, अजहर हयात मेव, शाबिर शाह, इशरत शेख ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी राघवेन्द्रसिंह तोमर, असगर भाई सोनगरी, रफत पयामी, हाजी रशीद, रफीक भाई, भूरे खां सहित कईलोग उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार ने किया। आभार सकलेन करार ने माना।

विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
मंदसौर । मप्र अजाक्स संघ द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन शनिवार को एसडीएम एसएल शाक्य को दिया गया। इसमे चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जाना एवं पुलिस विभाग द्वारा पुलिस भर्ती में भी आरक्षण का पालन नहीं किए जाने जैसे मुद्दे शामिल थे। इस अवसर पर अजाक्स अध्यक्ष हीरालाल मालवीय, एसएस निगवाल, बालाराम सिसोदिया, मुकेश कोठे, प्रहलाद सूर्यवंशी, ओमप्रकाश अहिरवार, पवन परिहार, किशोर मालवीय, दशरथ भाटी, मदन पंवार उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो