scriptऐसा क्या हो गया कि अस्पताल की जगह कलेक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर | mandsaur doctor latest news | Patrika News

ऐसा क्या हो गया कि अस्पताल की जगह कलेक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर

locationमंदसौरPublished: Jan 15, 2018 08:30:08 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ऐसा क्या हो गया कि अस्पताल की जगह कलेक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर

patrika

डॉक्टर

मंदसौर.
सर, छह माह से सैलरी नहीं मिली है। इसका सबसे प्रमुख कारण है प्रान कीट नंबर। हमारे प्रान कीट नंबर नहीं होने के कारण यह समस्या आ रही है। सैलरी नहीं मिल रही है। यह समस्या डॉक्टरों ने कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को बताई। इसके बाद कलेक्टर ने सभी डॉक्टरों को समस्या जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। करीब नौ डॉक्टर सोमवार को प्रान कीट नंबर नहीं होने की समस्या को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे।
डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि हमारा प्रान कीट नंबर जनरेट नहीं हो पा रहा है। इसको छह माह हो गए है। जिसके चलते हमारी सैलरी नहीं बनी है। काफी समस्या आ रही है। इस दौरान डॉ दिनेश शर्मा , डॉ सुनिल पाटीदार, डॉ विजय कृष्ण सुराहा, डॉ आकाश चौधरी, डॉ नवीन मंडलोई, डॉक्टर चंद्रशेखर शाक्य सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।
प्रक्रिया में हुआ परिवर्तन
सीएमएचओ कार्यालय से जानकारी के मुताबिक मुंबई से प्रान कीट नंबर इश्यु किया जाता है। पहले ऑफ लाइन प्रक्रिया होती थी। लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया हो गई है। सोमवार शाम को सभी डॉक्टरों के जरूरी कागज तैयार करवा दिए गए है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ 16 जनवरी को
मन्दसौर.
राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र का शुभारंभ १६ जनवरी को किया जाएगा। प्राचार्य डॉ आरपी आर्य ने बताया कि महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) का अध्ययन केन्द्र का शुभारम्भ 16 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे वाग्देवी कक्ष में इग्नू निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में होगा। अध्ययन केन्द्र प्रभारी प्रोफेसर आरएस सोनी ने आगे बताया कि इग्नू निर्देशक मण्डल की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए पाठ्यक्रम फीस संबंधित विद्यार्थी के खाते में लौटायी जाएगी । इस हेतु विद्यार्थी को प्रवेश के बाद पृथक से आवेदन प्रस्तुत करना होगा । इग्नु के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश की तिथि 31 जनवरी 2018 कर दी गई है । इ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो