script9 हजार से अधिक कर्मचारी करवाएंगे मतदान संपन्न | mandsaur election news | Patrika News

9 हजार से अधिक कर्मचारी करवाएंगे मतदान संपन्न

locationमंदसौरPublished: May 07, 2019 12:11:12 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

9 हजार से अधिक कर्मचारी करवाएंगे मतदान संपन्न

patrika

9 हजार से अधिक कर्मचारी करवाएंगे मतदान संपन्न

मंदसौर.
मंदसौर संसदीय क्षेत्रमें १९ मई को मतदान होना है। इसे लेकर प्रशासन का पूरा अमला तैयारियों में जुटा है। मतदान केंद्रों से लेकर मतदान दल और सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी तय की। उनके प्रशिक्षण चल रहे है। आरटीओ से लेकर पुलिस विभाग ने मिलाकर बसों से लेकर छोटे-बड़े करीब १ हजार वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है।
मतदान दलों से लेकर चुनाव से जुड़े तमाम कार्यों में ६ हजार से अधिक अधिकारी- कर्मचारी इसमें तैनात किए गए तो मतदान संपन्न कराने के दौरान सुरक्षा में ३ हजार से अधिक बल लगाया गया। मतदान दलों पर लगाए जाने वाले कर्मचारियों को मानदेय के अलावा १५० रुपए की राशि का अलग से भुगतान किया जाएगा।इनके भोजन की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर ही होगी।अभी इसका मीनू भी तय किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन के कुल ९ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेगें।

1141 मतदान दल, 10 प्रतिशत रिर्जव दल तो 20प्रतिशत मशीनें
जिले में ११४१ मतदान केंद्र बनाए गए है। इनके लिए इतने ही मतदान दल बनाए गए है। एक दल में ४ कर्मचारी है। १० प्रतिशत यानी ११४ मतदान दल रिर्जव में रखें गए है तो २० प्रतिशत मशीनों को रिर्जव में रखा गया है। मतदान प्रक्रिया के दौरान मशीनों में दिक्कत होने पर रिर्जव में रखी मशीनों को लगाया जाएगा।

फेक्ट फाईल
जिले में मतदान केंद्र- 1141
मतदान दल बनाए गए-१1141
रिर्जव में रहने वाले मतदान दल-114
मतदान केंद्रों की संख्या के मान से 10 प्रतिशत मतदान दल और 20 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी जाएगी
आरटीओ ने निर्वाचन के लिए 220 बसें और 250 छोटे वाहन किए अधिग्रहित
पुलिस विभाग भी अपनी टीमों के लिए करीब 500 वाहनों का करेंगा अधिग्रहण
एक दल में चार कर्मचारी- यानी कुल 4750 कर्मचारी की लगी ड्युटी
मतदान दलों के अलावा अन्य मॉनीटरिंग व सामग्री वितरण से लेकर अन्य व्यवस्था में लगे कर्मचारी- 500
जिले में बनाए गए सेक्टर अधिकारी- 116
रुट प्रभारी-198
एफएसटी टीमें- 15
एसएसटी-20
वीएसटी-8
वीवीटी- 4
एईओ-4
माईक्रोआब्र्जवर-228
मतदान को लेकर जिले में मौजूद बल के साथ बाहर से आए बल – 3000 से अधिक
भोजन के लिए – 150 रुपए के मान से अलग से होगा भुगतान
पीठासीन अधिकारियों को- 2050
मतदान दल पर 1 नंबर पर- 1300
मतदान दल में 2 और ३ नंबर पर 1050 रुपए
जिले में बेलेट यूनिट की संख्या 1422
कंट्रोल यूनिट की संख्या -1984
वीवीपेड की संख्या-1499

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो