scriptमतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ | mandsaur election news | Patrika News

मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ

locationमंदसौरPublished: May 09, 2019 12:12:11 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ

patrika

मतदान दलों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ

मंदसौर.
लोकसभा चुनाव को लेकर गठित किए गए मतदान दलों को प्रशिक्षण देने का दौर बुधवार से शुरु हो गया। यह क्रम ११ मई तक चलेगा। पहले दिन ३१४ दलों के १ हजार २५६ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण निर्धारित स्थल पर पहले सत्र में सुचित्रा छविगृह, सभा भवन उद्यानिकी महाविद्यालय, ऑडिटोरियम शासकीय महाविद्यालय, सभा भवन जिला पंचायत में दिया। दूसरे सत्र में विधि महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय में दिया गया। पहले सत्र में सुबह ७.३० बजे से दोपहर १२.३० बजे और दूसरे सत्र में दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक प्रशिक्षण चला।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फॉर्म 12 भरकर अपने मत का उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर धनराजू एस ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान एडीएम अनिल डामोर, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जेके जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दूसरे सत्र में विधि महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय में दिया गया। पहले सत्र में सुबह ७.३० बजे से दोपहर १२.३० बजे और दूसरे सत्र में दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक प्रशिक्षण चला।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फॉर्म 12 भरकर अपने मत का उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर धनराजू एस ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान एडीएम अनिल डामोर, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जेके

ट्रेंडिंग वीडियो