scriptदो लाख की कर्ज माफी और डोडाचुरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए | mandsaur kisan sangha news | Patrika News

दो लाख की कर्ज माफी और डोडाचुरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए

locationमंदसौरPublished: Jun 08, 2019 01:29:57 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

दो लाख की कर्ज माफी और डोडाचुरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए

patrika

दो लाख की कर्ज माफी और डोडाचुरा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए

मंदसौर.
भारतीय किसान संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर रणजीत सिंह कोसौंपा गया। संघ के जिला प्रवक्ता मुकेश जाट ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से 2 लाख रुपए का कर्ज माफ, डोडा चूरा समर्थन मूल्य पर खरीदी करने एवंं एनडीपीए एक्ट से बाहर करने सहित ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र देेने, बैंकों में बंद पड़ी केसीसी चालु करने, राष्ट्रीयकृत प्राइवेट बैंकों से किसानों द्वारा लिए गए सभी प्रकार के २ लाख तक के ऋ ण माफ करने, सोयाबीन व गेहूं का बोनस तत्काल देने, ग्रीष्मकालीन उड़द मूंग की खरीदी केंद्र शीघ्र प्रारंभ करने, सभी सोसाइटी में खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था करने,
सरसों और गेहूं का शेष भुगतान तत्काल करने, तालाबों से मिट्टी निकालने की छूट देने, ताकि तालाबों का गहरीकरण हो सके। अफीम डोडा चुरा सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए, डोडे को काला कानून से खत्म किया जाए मांगे की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, जिला प्रवक्ता मुकेशकुमार जाट, जिला संयोजक रमेश जाट, जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल पुरी, मदन सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

अफीम किसान विकास समिति ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय अफीम किसान विकास समिति द्वारा गुरुवार को शहीद किसानों की बरसी पर धरना देकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कलेक्टोरेट कार्यलाय में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें १९९८-९९ से २०१९ तक के सभी रूके हुए ७० हजार पट्टे बहाल किए जाने। प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, बारिश व पाला से कम औसत व घटिया मारफिन के पट्टे बहाल करने। मारफिन ५-९ की जगह ४-९ करने, अफीम का दाम बढ़ाने। नए किसानों को पट्टे देने। नीमच में एक ओर फेक्ट्री खोलने। विदेशी दवाओं का आयात बंद करने। अफीम की ४०० प्रकार की दवाईयां भारत में ही बनाई जाने। स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने सहित कई मांगे की गई। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरसिंह डांगी ने की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेन, जिला महासचिव मांगीलाल मालवीय आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो