scriptदिखाई खाली थाली, बजाई थाली, जताया विरोध | mandsaur latest news | Patrika News

दिखाई खाली थाली, बजाई थाली, जताया विरोध

locationमंदसौरPublished: Feb 26, 2018 06:58:30 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों नेविभिन्न मांगों को लेकर जारी धरना

patrika

विभिन्न मांगों को लेकर जारी धरना

मंदसौर
सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी रहा। अपना जिला केडर बनाया जाकर राज्य शासन के कर्मचारी का दर्जा दिया जाने, वेतनमान का निर्धारण एवं स्थानांतरण नीति लागू किए जाने आदि मुख्य मांगो को लेकर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी साथियों द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर की बैंकिंग शाखा के सामने धरने की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ करने के बाद नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा शासन के ध्यानाकर्षण के लिए विरोध स्वरूप ‘थाली बजाकर तथा खाली थालीÓ प्रदर्शित कर विरोध दर्ज करवाया। धरना स्थल पर सहकारी संस्था बिलांत्री के लिपिक पद पर कार्यरत धतुरिया निवासी गोपाल गंधर्व को गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए 15000 की नगद राशि सभी संस्था कर्मचारियों द्वारा एकत्र करके उनके बैंक खाते में डाले गए। जिलाध्यक्ष नंदकिशोर धाकड़ ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा अपनी खाली थाली को प्रदर्शित करते हुए, थालिया बजाकर म.प्र सरकार को अपनी पीड़ा, व्यथा बताने का प्रयास किया है। सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी सहकारी संस्थाएँ कर्मचारी महासंघ म.प्र. के आह्वान पर 21 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, तथा आज धरना प्रदर्शन के छटवें दिन भी संस्था कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बार-बार के आश्वासनों से आक्रोशित संस्था कर्मचारी इस बार आर-पार के मूड में है, तथा मांगे ना पूरी होने तक जिला मुख्यालय पर विरोध दर्ज कराते रहेंगे। शासन द्वारा पॉच दिन बीत जाने के पश्चात भी संस्था कर्मचारियों की माँगों पर उचित कार्रवाई ना होने से किसान पंजीयन, सत्यापन के लिए भटकते रहे, तथा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से के सी सी ऋण की वसूली एवं वितरण पर भी सशंय के बादल मंडरा रहे हैं। धरने राजेन्द्र शर्मा, बंशीलाल दइया, सुखदेव ठन्ना, अनिल पालीवाल, दिलीपसिंह शक्तावत, राहुल नागदा , पृथ्वीराजसिंह परिहार, श्यामला बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहें।कर्मचारी उपस्थित रहें।कर्मचारी उपस्थित रहें।
०००००००००००००००००
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो