script‘ब्लड ग्रुप भले ही अलग-अलग हो लेकिन दिल व दिमाग होना चाहिए हमेशा बी-पॉजिटीव | mandsaur latest news | Patrika News

‘ब्लड ग्रुप भले ही अलग-अलग हो लेकिन दिल व दिमाग होना चाहिए हमेशा बी-पॉजिटीव

locationमंदसौरPublished: Apr 19, 2018 08:23:20 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जीनायतन पर आयोजित धर्मसभा

patrika

मंदसौर । आधुनिकता की आपा धापी में आज हर मनुष्य व्यस्त होता जा रहा है, पैसा कमाना ही जीवन का लक्ष्य हो गया है। दुनिया में चार स्थान ऐसे है जो कभी नहीं भरते- समुद्र, श्मशान, तृष्णा और मनुष्य का मन। इस पर विचार करना चाहिए। यह बात आचार्य चन्द्रसागरजी महाराज ने कहीं। वे गुरुवार को यश नगर में नवीन ‘जीनायतन पर आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस धरती पर आश्चर्य ये महान जीवात्माएं है जो 40-42 डिग्री ट्रेम्प्रेचर होने पर भी अपनी चर्या के संकल्पों के साथ समता भाव पूर्वक नंगे पेर विहार कर रहे है। जीवन एक आनंद यात्रा है इसे जबर्दस्ती से तय ना करें, जबर्दस्त तरीके से तय करें। धर्म ही ऐसा तराजू है जो सही वजन बताता है, वरना सबके तराजू पर स्वार्थ तुलता है। उन्होंने बताया कि हमारी रगो में ब्लड गु्रप कोई सा भी हो, दिल और दिमाग में हमेशा बी-पॉजिटीव होना चाहिए। करोड़ों की भूमि पर इतिहास मु_ी भर लोग ही बनाते है। उन्होंने कहा कि ‘लम्हे फुरसत के आए तो रंजीशे भूला देना, किसी को नहीं खबर सांसों की मोहलत कहां तक है।Ó
श्रीजी का किया पंचामृत अभिषेक
इन्द्र इन्द्राणियों द्वारा श्रीजी का पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा पं. विजय कुमार गांधी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। धर्मसभा का मंगलाचरण अर्चना कोठारी द्वारा किया गया। आचार्य सन्मतिसागरजी महाराज के चित्र का अनावरण डॉ. आरके जैन व विजयेन्द्र सेठी ने किया। अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, अपर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, एडवोकेट पुखराज दशौरा, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटनी, महामंत्री डॉ. डीके जैन, जितेन्द्र दोशी ने श्रीफल भेंटकर किया। इस अवसर पर सकल जैन समाज व दिगम्बर जैन समाज द्वारा डॉ. एस.एम. जैन व सुगंधदेवी जैन का शॉल, श्रीफल व पुष्पाहार से स्वागत किया गया। धर्मसभा में राजमल गर्ग, शांतिलाल बडज़ात्या, राजेन्द्र अग्रवाल, सज्जनलाल जैन, कोमलप्रकाश जैन, राजकुमार गोधा, राजेन्द्र कियावत, शोभागमल मोकड़वाड़ा, दीपक भूता, सुधीर जैन, नरेशभाई दोशी, मुकेश जैन, बाबूलाल जैन कुलथानाउपस्थित थे। संचालन डॉ. चन्दा कोठारी ने किया। आभार कोमलप्रकाश जैन ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो