script

जंगल में लगी आग, आंवला-नीम सहित हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक

locationमंदसौरPublished: Apr 26, 2018 08:14:57 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

दो साल पहले भी लगी थी आग

patrika

मंदसौर । नगरी लामगरा मार्ग पर स्थित वन विभाग के जंगल में गुरूवार की दोपहर 2.30 बजे आग लग गई। आग कुछ ही देर में सैकड़ो बीघा में फैल गई। नगर परिषद की दो फायर फायटर ने आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु सुखी घास में आग के लगातार फैलने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। शाम करीब 6 .30 बजे तक आग बुझाने की मशक्कत की जा रही थी। आगजनी से वन विभाग के करीब ४०० बीघा से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली आग से हजारों पेड़ पोधों को नुकसान हुआ है। जंगल के चौकीदार कीर्तन ने बताया कि जंगल में गुजर रहे बिजली तारों के शार्ट सर्किट होने से आग लगी। वन रक्षक भारत सिंह का कहना है कि कितना नुकसान हुआ है अभी बता पाना संभव नहीं है। फायर फायटर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना कर दी है। आग से जंगल में आंवला, नीम, करंज सहित हजारों पौधे जलकर खाक हो गए है।
दो साल पहले भी आग में हजारों पेड़ जले थे
वन विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों की उदासीनता के चलते इसी जंगल में 14 अप्रैल 2016 की रात्रि में भी भीषण आग लगी थी। उस दोरान भी हजारों पेड़ पोधों को को नुकसान हुआ था। इसके बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माकूल व्यवस्था नहीं की। जंगल में सुखी घास को हटाने एवं जंगल में से गुजर रहे आम रास्तों को बंद करना मुनासिब समझा। वहीं वन विभाग के इसी जंगल में सुखी घास के उपर से गुजरने वाले हाई टेंशन बिजली तारो को हटाने या शार्ट सर्किट से नुकसानी रोकने जैसे उपायों पर गंभीरता से ध्यान दिया। वन विभाग की इसी उदासीनता के चलते गुरूवार को फिर जंगल में लगी आग से हजारों पेड़ पोधों को सुखा डंकल बना दिया। वन विभाग की इसी उदासीनता के चलते गुरूवार को फिर जंगल में लगी आग से हजारों पेड़ पोधों को सुखा डंकल बना दिया।


ट्रेंडिंग वीडियो