मंदसौर

सांसद से कहा मानदेय को वेतन में बदले, बीमा व पेंशन योजना करें लागूÓ

मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

मंदसौरFeb 26, 2018 / 08:08 pm

harinath dwivedi

मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

मंदसौर.
मप्र आशा ऊषा सहयोगनी कार्यकर्ता संगठन की जावरा इकाई की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने मंदसौर पहुंचकर सांसद सुधीर गुप्ता को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भी भगवान के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगठन की जावरा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यभामा बैरागी ने बताया कि सांसद को दिए ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सारे कार्य आशा द्वारा किए जाते है। इनकी नियुक्ति केन्द्र द्वारा की गई इसलिए हमारी समस्याओं का निराकरण भी केन्द्र द्वारा ही होना चाहिए। हमें 24 घंटे कार्यरत रहना पड़ता है। किसी भी प्रकार हमें अवकाश नहीं मिलता है। इतना कार्य करने के बाद भी हमें सही मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा है। हम स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी है। इस समय हमारा मानदेय मात्र 1050 रुपए ही है उसमें भी काट-छाट करके मात्र 700 से 500 रूपये ही दिए जाते है लेकिन वह भी समय पर नहीं दिए जाते है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी अब नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन अतिरिक्त दैनिक भत्ता नहीं मिलता है।
यह है प्रमुख मांगे
ज्ञापन में मानदेय को वेतन में बदलने, सहयोगिनी का वेतन 18000 रुपए करने, आशा-उषा को 15000 रुपए वेतन देने, आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख एवं सामान्य मृत्यु पर 3 लाख राशि शासन द्वारा प्रदान करने, आशा उषा सहयोगिनी को हास्पिटल में प्रसव के लिए जाती है तो स्टॉफ रूम की व्यवस्था करने, नियमितीकरण करने, बीमा योजना लागू करने, पेंशन योजना लागू करने, सहयोगिनी को ग्रामीण में भ्रमण भत्ता देने सहित अनेक मांगे शामिल थी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंजू जाट, जिला सचिव पूनम दायम, जिला सहसचिव यशोदा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यभामा बैरागी, सीमा भावसार, चंदा गेहलोत, विद्या डांगर, सुनिता मतानिया, मनीषा सोनी, सीता भगोरा, ममता सेन, कांता सोनी उपस्थित थे।
———————-
…………………………………………………………………………………………………….

रोजगार मेला आज
मंदसौर.
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन 27 फरवरी की सुबह 11 बजे से नयापुरा रोड स्थित सांखला मार्केट में होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ऑपरेटर, सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सिक्यूरेटी गार्ड एवं सुपरवाईजर, सेल्स मैनेजर आदि पदो की भर्ती की जाएगी। इस मेले में रोजगार देने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं उत्तीर्ण रखी गई है। आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। वेतन व पद योग्यतानुसार प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड, अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाणपत्र व छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ रोजगार मेले में आएं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.