scriptमुमुक्षु सुरभि संघवी की आज होगी दीक्षा | mandsaur latest news | Patrika News

मुमुक्षु सुरभि संघवी की आज होगी दीक्षा

locationमंदसौरPublished: Apr 17, 2018 11:16:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

आचार्य रामलालजी मसा और 110 साधु साध्वियों के सानिध्य में होगा दीक्षा एवं पारणे का समारोह

patrika

मंदसौर । स्थानक जैन सम्प्रदाय के आचार्य रामलालजी मसा के सानिध्य में बुधवार को दीक्षा व वर्षीतप पारणें का आयोजन संपन्न होगा। साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पोरवाल व विकास चौधरी ने बताया कि 18 अप्रैल को कालाखेत मैदान पर पाण्डाल में लगभग प्रात: 6 .05 बजे सूर्योदय के पश्चात आचार्य रामलालजी मसा मुमुक्षु सुरभि संघवी को दीक्षा ग्रहण करवाएंगे। जिसके पश्चात् लगभग 100 वर्षीतप के तपस्वियों का पारणा होगा। आयोजनों के बाद सकल जैन समाज की गौतम प्रसादी होगी।
हुआ मुमुक्षु का अभिनंदन
17 अप्रैल को मुमुक्षु सुरभि का भव्य अभिनंदन समारोह गणेश वाटिका में संपन्न हुआ। अभिनंदन समारोह में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद वोरा, मप्र अंचल अध्यक्ष राजमल पंवार, संकल जैन समाज के अध्यक्ष सज्जनलाल जैन, विहार सेवा समिति के संयोजक शौकीन मुणत, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, संघ महा प्रभावक सदस्य चित्रेश मेहता, संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहरलाल जैन उपस्थित थे। वहीं समारोह में मुमुक्षु सुरभि के पिता निर्मलकुमार संघवी, माता संगीता देवी संघवी, भाई सौरभ संघवी व अन्य परिजनों के साथ समाज के ओमप्रकाश पोरवाल, अरविन्द्र रूपावत, मनीष पोरवाल, शिवसिंह चौधरी, पंकज पोरवाल, प्रनेह पोरवाल, सीमा पोरवाल, सरिता पटवा उपस्थित थे।


हुआ मंदसौर आइडल प्रतियोगिता का आयोजन
तप और संयम महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को नगर के गणेश वाटिका में भव्य चौबीसी प्रतियोगिता जिसका नाम मंदसौर गु्रप आइडल रखा गया था, का आयोजन हुआ। इसमें नगर की 18 महिला मंडलों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन विकास चौधरी ने किया।
————————————

चैंजमेकर बदलाव के नायक महाअभियान की बैठक आज
– नयाखेड़ा बायपास स्थित सांई मंदिर पर सुबह १० बजे होगी बैठक
मंदसौर.
पत्रिका द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छ करें राजनीति’ के अंतर्गत चैंजमेकर बदलाव के नायक अभियान के तहत मंदसौर विधानसभा के ग्रामीण एवं किसानों की बैठक बुधवार की सुबह १० बजे आयोजित होगी। यह बैठक नयाखेड़ा बायपास स्थित सांई मंदिर पर आयोजित की गई। सूचनाकर्ता भारतसिंह ने बताया कि इसमें समस्त जनसामान्य एवं जागरुक तथा विभिन्न संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधि जो बदलाव के नायक चैंजमेकर या वॉलिंटियर के रुप में कार्य करना चाहते है वे आमंत्रित है। कार्यक्रम में किसान नेता अमृतराम पाटीदार सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे।
————————–

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो