scriptशिवना नदी को स्वच्छ करने बढ़े हजारों हाथ | mandsaur latest news | Patrika News

शिवना नदी को स्वच्छ करने बढ़े हजारों हाथ

locationमंदसौरPublished: May 13, 2018 08:24:25 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

पत्रिका अमृतम् जलम् के तहत हुआ श्रमदान

patrika

मंदसौर । पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित शिवना तट पर सुबह ७ बजे सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और शिवना को स्वच्छ करने के लिए श्रमदान किया।अवसर था पत्रिका समूह के अमृतम जलम अभियान का, जिसमें शिवना शुद्धिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था।करीब डेढ़ घंटे तक चले श्रमदान में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवान, सामाजिक संगठनों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

पत्रिका समूह के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत पत्रिका द्वारा रविवार को सुबह सुबह ७ बजे शिवना नदी में पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित घाट पर अमृतम जलम अभियान के तहत शुद्धिकरण किया गया।सुबह ७ बजे जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शिवना तट पर पहुंच गए थे।वहीं कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त न्यायाधीश जीडी सक्सेना, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, एसडीएम शिवलाल शाक्य, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा भगतसिंह कुशवाह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी विनोदसिंह कुशवाह, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चाके जिलाध्यक्ष धीरज पाटीदार, सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष विनोद शर्मा, विनय दुबेला, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन सिंधी पंचायत महिला मंडल, ब्राह्मण संगठन, जैन संगठन, बाहुबली गु्रप, जय भारत मंच, हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति, दशपुर जागृति संगठन, पतंजलि योग पीठ, पशुपतिनाथ मंदिर प्रबध्ंान समिति, गायत्री परिवार, पटवारी संघ सहित कई संगठन व प्रशासनिक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी श्रमदान किया।

पर्यावरण को बचाने की ली शपथ
श्रमदान के बाद उपस्थित जन समूह ने पत्रिका के अमृत जलम अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करने, जल बचाने, शिवना को स्वच्छ बनाए रखने,
वर्षा के जल को बचाने व जल की बर्बादी न करने तथा अन्य लोगों को जागरुक करने की शपथ ली।आयोजन के दौरान उपस्थित जन समूह को सेवानिवृत्त न्यायाधीश जीडी सक्सेना ने शपथ दिलाई।इस दौरान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव सपत्नीक उपस्थित थे।
पर्यावरण को बचाने की ली शपथ
श्रमदान के बाद उपस्थित जन समूह ने पत्रिका के अमृत जलम अभियान के तहत पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करने, जल बचाने, शिवना को स्वच्छ बनाए रखने,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो