scriptनिलंबन के विरोध में वाहन रैली निकालकर दिया ज्ञापन | mandsaur latest news | Patrika News

निलंबन के विरोध में वाहन रैली निकालकर दिया ज्ञापन

locationमंदसौरPublished: Apr 09, 2018 09:16:30 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

गांधी चौराहे से वाहन रैली निकली

patrika

shikshak

मन्दसौर । शिक्षक संघ मप्र के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शासकीय उमावि गुर्जरबर्डिया के प्राचार्य दिलीप कुमार सांखला को गुरूजी के वेतन संबंधी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं के अपकृत्य को सामने नहीं लाकर और सांखला के व्यक्तित्व के बारे में मनगढ़ंत जानकारी देकर बिना सुनवाई का अवसर दिए निलंबित करवा दिया। इस घटना से समस्त शिक्षा जगत में आक्रोश व भय है कि शिक्षक संघ मप्र के साथ समस्त सामाजिक व सेवा संगठनों ने मिलकर कलेक्टर को गांधी चौराहे से वाहन रैली निकालकर प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सांखला पर हुए अन्याय व पक्षपातपूर्ण कार्रवाईके खिलाफ दिए गए ज्ञापन का समर्थन किया। ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अंकिता प्रजापति को दिया। ज्ञापन का वाचन सचिव अजय चेलावत एवं संभागीय उपाध्यक्ष आशीष बंसल ने किया। ज्ञापन में सामाजिक एवं सेवा संगठनों में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, राज्य अध्यापक संघ, अजाक्स विकास संघ, संयुक्त मोर्चा, आजाद अध्यापक संघ, समानता मंच, दशपुर जागृति संगठन, गायत्री परिवार, जिला वाल्मिकी समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, ब्रह्म परिषद्, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, दशपुर लोडिंग वाहन संघ, पतंजली योग पीठ सहित 250 शिक्षकों व कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की कि सांखला के निलंबन को निरस्त करवाकर शिक्षा हित में कार्य कर रहे सभी संगठन के पदाधिकारियों, प्राचार्यों, शिक्षकों, अध्यापकों व गुरूजियों को राहत दी जाएं।

शहीद को दी श्रद्धांजली, मनाया शौर्यदिवस
– शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया शौर्य दिवस
मंदसौर.शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शौर्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच से एसआई जसविंदरसिंह बरार, संस्था प्राचार्य पृथ्वीराज परमार, अशोक कुमार रत्नावत ने शहीद सिपाही अली अमजद अंसारी के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। अंसारी संस्था से 2002 में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद 2004 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती होकर देश के विभिन्न भागों में सेवा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के जंगल में माओवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन में 20 जून 2009 को वीरगति प्राप्त हुए। उनकी इस शौर्य गाथा को एसआई जसविंदर सिंह बरार ने प्रस्तुत किया।संस्था के प्राचार्य पृथ्वीराज परमार द्वारा भारतीय सेना ने किस प्रकार शौर्य दिखाते हुए 196 5, 1971 और 1999 के युद्धों में विजय प्राप्त की। इस अवसर पर शहीद के मामा एईयु अंसारी का अतिथियों द्वारा शॉल एंव केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा प्रदत गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया नि:शुल्क रेलवे पास प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थीउपस्थित थे। संचालन सत्यदेव शर्मा ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो