script

पीएचई बंद हैंडपंपो का वेरिफिकेशन कर दें रिपोर्ट

locationमंदसौरPublished: Apr 10, 2018 10:24:51 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

साप्ताहिक अंर्तविभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

patrika

mandsaur

मंदसौर । कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने साप्ताहिक अंर्तविभागीय समीक्षा बैठक की समीक्षा की। समीक्षा में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर के जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें वर्षा पूर्व गिराने की कार्रवाई यथा शीघ्र करें। इससे किसी प्रकार की जनहानि न हो सके। जिन नगरीय निकायों द्वारा लोगों को गलत पट्टे वितरीत किए उन्हें शोकाज नोटिस जारी करें। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि जिले में हैण्डपंपों का वैरिफिकेशन करें कि कितने चालू है और कितने बंद है, बंद हैंडपंपो को शीघ्र चालू कराए ताकि पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। ग्राम बसई में आयोजित होने वाले लोक कल्याण शिविर में शामिल 8 ग्राम पंचायतों के हेण्डपंपों का वैरिफिकेशन कर आयोजित शिविर में जानकारी दें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली कि जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्र में कितनी एम्बुलेंस है और ये एम्बुलेंस कब-कब खरीदी गई। उन्होंने 108 वाहन तथा कितनी एम्बुलेंस खड़ी है की भी जानकारी ली। बैठक में रोगी कल्याण समिति के जो कार्य हुए है तथा जिन कार्यो की प्रोग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है इसकी प्रगति पर कार्य करें एवं कार्यो की साप्ताहिक रिर्पोट भी दे। नशा मुक्ति केंद्र में दी जाने वाली समुचित सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्रवाईकरें।
अधिक ब्याज पर ऋण देने वालो पर करें कार्रवाई
कैसे बनेगा स्वच्छ भारत इसके लिए 6 माह का प्लान बनाकर अभियांन चलाएं तथा किन किन स्कूलों को इसमें शामिल करना है उन स्कूलों को प्लान के दायरे में लें। बैठक मेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आने वाले तीन वर्षो का स्ट्रक्चर बनाए इसमे यह पता चल सके कि आने वाले समय में कौन सा चिकित्सीय भवन क्षतिग्रस्त होने वाला है ऐसे भवनों की रिक्वायरमेंट लिस्ट तैयार करें ताकि भोपाल से आने वाली सर्वे टीम के सामने तथ्य रखे जा सके। जिला शिक्षाधिकारी को कहा कि स्कूलों के लिए भूमि चिन्हांकन का कार्य 30 अप्रेल तक कर ले इससे स्कूल भवनों के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि सोसायटियां अगर निर्धारित ब्याज दर से अधिक ब्याज पर ऋण देती है तो उन पर सहकारिता विभाग जांच कर समुचित कार्रवाईकरें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. पंकज जैन, संयुक्त कलेक्टर अनुकूल जैन, मंदसौर एसडीएम एसएल शाक्य सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो