script

भानपुरा को जिला बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

locationमंदसौरPublished: May 16, 2018 08:21:57 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

भानपुरा पूरैतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन्य जीवन संवर्धन, लोक संस्कृति

patrika

मंदसौर । भानपुरा को संयुक्त रुप से जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को विरासत परिवार के तत्वावधान में गैर राजनीतिक रूप से तहसील कार्यालय भानपुरा में तहसीलदार भानपुरा नारायण नांदेडा को ज्ञापन सौंपा गया। सौपें गए ज्ञापन में बताया गया कि करीब 20 वर्ष पूर्व मंदसौर जिले के विभाजन से नीमच जिले का निर्माण किया गया था। अब पुन: मंदसौर जिले का विभाजन कर गरोठ को जिला बनाने की मांग शासन के समक्ष कतिपय संगठनों द्वारा रखी जा रही है शासन द्वारा किसी निर्णय पर जाने से पूर्व लोकहित में इन विषयों पर भी विचार किए जाने की मांग की गई है इसमें गरोठ की तुलना में भानपुरा पूरैतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन्य जीवन संवर्धन, लोक संस्कृति आदि अनेक दृष्टियों से श्रेष्ठ एवं सुविधाजनक हैं। नजदीक रेलवे स्टेशन रामगंजमंडी व भवानीमंडी सभी बड़ी व एक्सप्रेस गाडिय़ां ठहरती है। यह नगर बड़े प्रतिष्ठित व्यापारी नगर है जो भानपुरा के एकदम नजदीक है। गांधीसागर में हवाई पट्टी की सुविधा गांधीसागर मत्स्योत्पादन का केंद्र भी है। भानपुरा में जिला बनने की स्थिति में विभिन्न विभागों के लिए जमीन उपलब्ध रहेगी साथ ही जीवित नदी रेवा सदानीरा है उसमें 12 माह जलापूर्ति आबादी के लिए उपलब्ध रहेगी। अत: समस्त परिस्थितियों और बिंदुओं पर विचार कर भानपुरा नगर को यथेष्ट स्थान प्रदान करते हुए भानपुरा गरोठ जिला संयुक्त रूप से निर्मित करने की मांग सौपें गए ज्ञापन में की गई। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान भैरवलाल अग्रवाल, डॉ पीके भट्ट, नवल चौरडिय़ा, लालचंद रुद्रवाल, करण भूटानी, राधेश्याम टेलर, विजय शर्मा, मनोज मंगोलिया, हरीश नामदेव, आरके उपाध्याय, बीपीएस चौहान, हरिकिशन माटा, सुरेश खटोड़ उपस्थित थे।

नगर के कईहिस्सों में विद्युत सप्लाई रहेगी बंद
भानपुरा.17 मई को 11 केवी विद्युत लाइन का मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के चलते नगर के कई हिस्सों में सुबह 7बजे से दोपहर 12बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सहायक यंत्री भानपुरा विनोद कुमार चौखड़ा ने बताया कि 17 मई को 11 केवी विद्युत लाइन का मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य होने से प्रात: 7बजे से दोपहर 12बजे तक भानपुरा नगर के छत्री मोहल्ला, रामपुरा गेट, देशवाली मोहल्ला, तहसील चौक, सदर बाजार, शीतला माता मोहल्ला, नई आबादी, बस स्टैंड, लौटखेड़ी चौराहा, लौटखेड़ी रोड, चंबल रोड, चेनपुरिया, इंद्रगढ़ जलाशय, छोटा महादेव, बड़ा महादेव एवं वाटर सप्लाई छत्री फिल्टर प्लांट का विद्युत सप्लाई बंद रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो