scriptvideo में देखे निरीक्षण के दौरान पिपलिया में क्या कहा डीआरएम ने | mandsaur news | Patrika News

video में देखे निरीक्षण के दौरान पिपलिया में क्या कहा डीआरएम ने

locationमंदसौरPublished: Jan 13, 2019 12:04:16 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

video में देखे क्या निरीक्षण के दौरान पिपलिया में क्या कहा डीआरएम ने

patrika

drm nirakshan

मंदसौर.
मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर शनिवार को प्रात: व दोपहर में पिपलिया रुके। रेल सुविधा विस्तार समिति पदाधिकारी, नगर परिषद् व गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की व ज्ञापन सौंपे। उन्होंने रेलवे परिसर में पौधरोपण कराने व व यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने का अनुरोध किया। जानकारी के अनुसार प्रात: पौने ग्यारह बजे रतलाम-यमुनाब्रिज के स्पेशल सेलून में आए डीआरएम कुछ समय रुके। रेल सुविधा विस्तार समिति संरक्षक रमेश तेलकार, जगदीश पोरवाल, कैलाश घाटिया, जावेद खान आदि ने रेल समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सुनकर वापसी में आते समय दोपहर डेढ़ बजे करीब फिर पिपलिया रुके। रेल सुविधा विस्तार समिति व नगर परिषद् ने ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य रुप से गेट क्रमांक 141 पर स्वीकृत ओव्हरब्रिज बनाए जाने, प्लेटफार्म नम्बर एक से दो पर आने-जाने के लिए यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए फुट ओव्हरब्रिज का निर्माण शीघ्र कराए जाने, उदयपुर-नीमच तथा कोटा-नीमच यात्री गाडिय़ों को मंदसौर तक विस्तारित करने, मेरठ लिंक एक्सप्रेस व ब्रांदा-उदयपुर-अजमेर लिंक एक्सप्रेस का पिपलिया में ठहराव करने, नगर परिषद् की ओर से दिए ज्ञापन में पाइप लाइन को रेल क्रासिंग कराने के लिए जमा कराए गए 40 लाख रुपए वापस करने, छोटी पुलिया के नीचे निकल रही पाइप लाइन को मरम्मत करने की अनुमति प्रदान कराने आदि को लेकर ज्ञापन दिया। डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया गेट क्रमांक 141 पर स्वीकृत ओव्हरब्रिज का काम राज्य शासन काम शुरु करवाए, आधा बजट रेलवे देने का तैयार है। फुट ओव्हरब्रिज का काम 15 दिन के भीतर शुरु कराया जाएगा। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि स्टेशन परिसर में अधिकाधिक पौधे लगाने का कार्य किया जाए। उन्होंने आमजन से यह भी अनुरोध किया कि यात्रा टिकट लेेकर ही करे, हर सप्ताह जनरल चेकिंग अभियान चलेगा, जिसमें बेटिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूला जाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य समस्याओं के निराकरण का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज, रेल सुविधा विस्तार समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल, मनोहर काबरा, अनिल बोराना, संदीपसिंह राठौड़, बलराम सोलंकी, राकेश तिवारी, महावीर जैन आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो