scriptकांग्रेस नेता पहुंचे कार्यक्रम में तो क्या हुआ……पढ़े यहां | mandsaur news | Patrika News

कांग्रेस नेता पहुंचे कार्यक्रम में तो क्या हुआ……पढ़े यहां

locationमंदसौरPublished: Jan 13, 2019 12:26:41 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

कांग्रेस नेता पहुंचे कार्यक्रम तो क्या हुआ……पढ़े यहां

patrika

सूर्य नमस्कार

मंदसौर.

जिले के गरोठ में राष्ट्रीय युवा दिवस पर तीन प्रमुख शासकीय विद्यालयो में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उत्कृष्ट उमावि में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में पहली बार अतिथि के रुप में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पहुंचे हालांकि कार्यक्रम तहसीलदार की उपस्थिति में आयोजित हो गया। शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में तहसीलदार अजय पाठक सहित कांग्रेस नेताओं को भी बुलाया गया था तहसीलदार तो समय पर पहुंच गए परंतु कांग्रेस नेता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल मगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीपी मिश्रा व ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र पाटीदार में कुछ कार्यक्रम आधा होने के बाद तो कुछ समाप्त होने के बाद पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के साथ- साथ नगर के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों छात्रों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इसी प्रकार शासकीय कन्या उमा विद्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष अनोख पाटीदार सहित विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। मॉडल स्कूल में वानप्रस्थ दीक्षार्थी दिवाकर उपाध्याय के आतिथ्य में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथियों के इंतजार में हुई देर
कार्यक्रम में समय पर पहुंचने के लिए मैं तो तैयार था परंतु साथियों को साथ लेकर आने के इंतजार में देर हो गई।
– कचरूलाल नगर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गरोठ

संजीत.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शनिवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हुए। संजीत में शासकीय उमावि परिसर में ग्राम की सभी शासकीय शालाओ के विद्यार्थियो ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम वंदेमातरम व मध्यप्रदेश गान हुआ। इसके बाद शास्त्री हाईस्कुल प्राचार्य आरएल सोनी ने छात्रो को तीन बार सूर्य नमस्कार की क्रिया करवाई। वही सूर्य नमस्कार के बाद प्राणायाम के आसन भी करवाए गए। शिक्षको ने छात्रो को प्राणायाम व योग के मनुष्य जीवन में महत्व को समझाया। आयोजन के पश्चाच विद्यार्थियों को स्वल्पहार वितरीत किया गया। इस अवसर पर दिलीपसिंह सिसोदीया, जीएल शर्मा, मुरलीदास बैरागी, देवीलाल वर्मा, मनोरमा गंगवाल, ज्योति दुबे उपस्थित थे। संचालान जेएच मंसूरी ने किया व आभार प्राचार्य रामेश्वर डांगी ने माना। समीप ग्राम गरनाई के शासकिय माध्यमिक शाला में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। सुबह विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के आसन किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ललिता सिसोदिया उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो