scriptभाजपा विधायक की जगह क्यों बुलाया कांगे्रस विधायक को पढ़े यहंा | mandsaur news | Patrika News

भाजपा विधायक की जगह क्यों बुलाया कांगे्रस विधायक को पढ़े यहंा

locationमंदसौरPublished: Feb 03, 2019 05:31:27 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

भाजपा विधायक की जगह क्यों बुलाया कांगे्रस विधायक को पढ़े यहंा

patrika

mandsaur news

.मंदसौर
मल्हारगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतनपिपलिया के शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयेाजित हुआ। इसमें स्थानीय विधायक जगदीश देवड़ा को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया और सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग को मुख्य अतिथि बनाया गया। जो चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। हांलाकि रात तक मुख्य अतिथि सुवासरा विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। इस विषय में प्रधानाध्यापक रामनारायण सूर्यवंशी से पूछा गया तो उन्होंने अजीब से जवाब देते हुए कहा कि कार्यक्रम का सारा खर्च भुवानी ङ्क्षसह चंद्रावत ने दिया है। तो अतिथि उनके हिसाब से बुलाए गए। हर साल जो घोषणा करता है उसकी ओर से कार्यक्रम होता है। वहीं जब इस मामले में बीआरसी श्योब खान से पूछा तो उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधी को नहीं बुलाया तो यह गलत है किसी भी कार्यक्रम में स्थानिय जनप्रतिनिधी को प्राथमिकता देनी चाहिए। रतनपिपल्या स्कूल के प्राचार्य ने ऐसा किया तो गलत किया। हमारे नियम में है कि स्थानीय जनप्रतिनिधी को प्राथमिकता देना है।
0000

बिना सूचना के विद्युुत सप्लाई बंद करने वाले को लाईन निरीक्षक को शोकाज नोटिस जारी
-24 घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश
गरोठ। शनिवार को सांयकाल 4.30 बजे से 06 बजे तक गरोठ नगर के शामगढ़ रोड सहित अनेक क्षेत्रों में विधुत सप्लाई बंद होने से कांग्रेस नेता जगदीश अग्रवाल ने विद्युुत कंपनी गरोठ के कनिष्ठ यंत्री कुमार परमानंद को फोन लगाकर विद्युुत सप्लाई बंद होने का कारण जानने पर कनिष्ठ यंत्री ने विधुत सप्लाई बंद होने के कारण याद नहीं होकर तलाश कर जानकारी देने की बात कही गई।कनिष्ठ यंत्री ने थोड़ी देर में फोन कर जानकारी दी गई के प्रातरू 11 बजे से शाम 05 बजे तक के लिये आईपीडीएस योजना अंतर्गत कार्य के लिए विद्युुत सप्लाई का परमिट दिया जाकर समय निर्धारित था।परन्तु विद्युुत लाईन निरीक्षक रमेशचंद्र माली ने आदेश की अवहेलना करते हुए लाईन 05 बजे चालू नहीं करवाकर 06 बजे चालू करवायी गई है।जिसके कारण कनिष्ठ यंत्री को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा एवं विद्युुत कंपनी की छबि धूमिल की गई है।लाईन निरीक्षक की कार्य में गंभीर लापरवाही मनाते हुए कनिष्ठ यंत्री के बिना संज्ञान में लाए बिना शाम 05 बजे से 06 बजे तक लाईट बंद रखी जाने पर लाईन निरीक्षक रमेशचंद्र माली को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए शोकाज नोटिस जारी कर 24 घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने क ेलिए आदेशित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो