script

जिलेभर में यातायात सप्ताह में जागरुकता लेकिन शहर के वन-वे की नहीं ले रहे सुध

locationमंदसौरPublished: Feb 08, 2019 09:57:12 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

जिलेभर में यातायात सप्ताह में जागरुकता लेकिन शहर के वन-वे की नहीं ले रहे सुध

patrika

patrika news

मंदसौर.
पुलिस विभाग द्वारा शहर सहित पूरे जिले में यातायात सप्ताह चलाया जा रहा है। लेकिन यातायात पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं कर पा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है शहर के एंकागी मार्ग। जिला मुख्यालय पर युवराज क्लब से दयामंदिर रोड वाला मार्ग एकांगी मार्ग है। लेकिन यहां पर दिनभर चार पहिया वाहनों का आवागमन होता रहता है। सबसे अधिक दबाव शाम के समय रहता है। ना तो कोई इन गलत साइड आने वाले व ाहनों को रोकने वाला है। और ना ही कोई टोकने वाला।
वहीं दूसरी ओर नियमों के विपरीत कई बाइक पर नंबर प्लेट लगी हुई है। जिन पर ना तो परिवहन विभाग कार्रवाई करता है और ना यातायात विभाग। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी शुक्रवार को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हुए नजर आए। जब यातायात प्रभारी संदीप ङ्क्षसह मंगोलिया से बात की तो उन्होंने इस अव्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए उसके बजाए वहीं पुराना रटारटाया जवाब दिया कि बल की कमी है। और बिना हेलमेट के पुलिसकर्मियों के वाहन चलाने पर उन्होंने कहा कि सभी को समझाइश दी जाएगी।
यातायात सप्ताह में किया स्वास्थ्य परीक्षण
्रयातायात सप्ताह में पुलिस कंट्रोल रूम परिसर स्थित थाना अजाक में आमजन एवं पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें बीपी, शुगर एवं नेत्र परीक्षण किया गया। लाभमुनि चिकित्सालय एवं लायंस क्लब गोल्ड के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पुलिस के कई पुलिसकर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अतिरिक्त यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में स्कूलों-कॉलेजों एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़,़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को जागरूक किया गया है। एनसीसी केडेट द्वारा ट्रेफिक संचालन में यातायात पुलिस को सहयोग किया गया। विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा चैकिंग कर वाहन चालकों को हेलमेट,सीटबेल्ट आदि सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं यातायात नियमों के पालन की समझाईश दी जा रही है। यातायात नियमों का पालन करने वाले आमजन को पुलिस द्वारा फूल एवं चॉकलेट देकर सम्मानित किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो