मंदसौर

एसपी ने किन लापरवाह थानाप्रभारियों को दी सजा……पढ़े यहां

एसपी ने किन लापरवाह थानाप्रभारियों को दी सजा……पढ़े यहां

मंदसौरFeb 19, 2019 / 08:47 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

मंदसौर.
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने करीब १५ से अधिक पुलिस अधिकारियों को कार्य प्रति लापरवाही बरतने पर निंदा की सजा देकर बेहतर काम करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी सब डिवीजन में एक-एक टीम गठित कर दी गई। जिसके वे सप्ताह में एक बार समीक्षा करेगें। इसके अलावा क्राइम बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सोश्यल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस कंट्रोल रूम पर गत रात को क्राइम बैठक देर रात तक चली।
पुलिस अधीक्षक विद्यार्थी ने आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बाउण्डओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अवैध हथियारों, अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी, आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग आवश्यक रूप से करवाएं। थाना क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर समय समय पर पुलिस बल लगाना एवं पुलिस मोबाईल का भ्रमण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिना अनुमति धरना, प्रदर्शन, जूलुस, रैली करने वाले व्यक्तियों एवं आयोजकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, भारत भूषण चौधरी, दिलीप सिंह बिलवाल, ओपी शर्मा, भंवरसिंह सिसौदिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
…….


लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
मंदसौर.
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस हुआ। 79 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने पर उसका कढाई से पालन करने एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव के दौरान कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कोई भी विवाद की स्थिति न होने पाए, संवेदनशील मुद्दों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी सुंदर ङ्क्षसह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, थानाप्रभारी कोतवाली अजय सारवान, नईआबादी टीआई सुजित श्रीवास्तव सहित ७९ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / एसपी ने किन लापरवाह थानाप्रभारियों को दी सजा……पढ़े यहां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.