scriptशटर बंद कर बैंक मैनेजर कर रहे थे यह काम | mandsaur news | Patrika News

शटर बंद कर बैंक मैनेजर कर रहे थे यह काम

locationमंदसौरPublished: Mar 26, 2019 12:06:37 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

शटर बंद कर बैंक मैनेजर कर रहे थे यह काम

patrika

8  हजार 828 में से 3 हजार 566 विद्यार्थी हुए फेल

मंदसौर. दलौदा. रंगपंचमी के दिन पंजाब नेशनल बैंक के अधिकतर कर्मचारी होली खेलने गए थे, वहीं स्वयं मैनेजर शटर बंद कर अंदर बैठकर काम कर रहे थे। ऐसे में विभिन्न कामों से आनेवाले ग्राहक लौट कर जा रहे थे। लेकिन जब एक ग्राहक को अंदर कुछ हलचल नजर आई तो उसने शटर आवाज लगाई, इसी बीच जब वह वीडियो बनाने लगा तो उसका विरोध भी किया गया, काफी बहस के बाद ग्रहाक का काम हुआ।
रंगपंचमी के दिन स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक शाखा दलौदा के चेनल गेट पर ताला लगा हुआ था। वहीं अंदर काम किया जा रहा था। ऐसे में सुबह करीब ११.१५ बजे एक ग्राहक बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचा तो ताला देखकर जोर जोर से आवाज लगाई। जिसे सुनकर बैंक के अंदर अकेले बैठकर काम रहे शाखा प्रबंधक बाहर आए। इस दौरान व्यापारी द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था तो उन्होंने विरोध किया। बैंक के अंदर एक भी स्टॉफ उपस्थित नहीं था। बाद में शाखा प्रबंधक ने व्यापारी के पैसे जमा करे।
रंगपंचमी खेलने कर्मचारी को बाहर भेजा था
कर्मचारियों को रंगपंचमी खेलने मनाने के लिए बाहर भेजा था। इसलिए कोई नही था। -विश्ंभर बटवाल, शाखा प्रबंधक, पंजाब बैक दलौदा

शटर पूरा बंद था
मैं 11.15 बजे बैंक पहुंचा तो मैंने देखा कि बैंक का पूरा शटर बंद था। लेकिन अंदर हलचल सुनाई दी, तो हमने शटर उठाया। मंै ओर मेरे साथ मेरा मित्र रौनक जैन बैंक में गए, बैंक में बाकी स्टॉफ कोई नहीं था तभी प्रबंधक निकलकर आए।
-दीपक भंडारी, व्यापारी दलौदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो