scriptनवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं का हुआ आगमन, | mandsaur news | Patrika News

नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं का हुआ आगमन,

locationमंदसौरPublished: Apr 28, 2019 12:02:50 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं का हुआ आगमन,

patrika

नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं का हुआ आगमन,

मंदसौर.
जैन महाविघालय नवीन जैन मंदिर में शनिवार को प्रतिमाओं के मंगल प्रवेश के लिए समारोह हुआ। इसमें नवलखा पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर समिति जैन महाविघालय के तत्वाधान में आयोजित समारोह में तीन जिन प्रतिमाओं को मंदिर के समीप बने कक्ष में प्रवेश कराया गया। साथ ही प्रतिमाओं को जैन मान्यताओं व विधि-विधान से प्रतिष्ठा के पूर्व तक स्थापित रखने हेतु विराजमान किया गया।
आचार्य राजेंद्रसूरीश्वर, आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर, नित्यसेन सूरीश्वर, विजय जयरत्न सूरीश्वर के आशीर्वाद से विधिकारकों के द्वारा नवीन जैन मंदिर परिसर के समीप कक्ष में नवलखा पाश्र्वनाथ की प्रतिमा विराजमान की गई। इसका लाभ राजमल सुरेंद्र लोढा परिवार ने लिया।
सीमंधर स्वामी भगवान की प्रतिमा विराजमान कराने का लाभ मिश्रीलाल हिंगड परिवार ने लिया। गौतम स्वामी की प्रतिमा विराजमान कराने का लाभ मनीष रणजीतसिंह कोठारी परिवार मुंबई ने लिया। समारोह में परमात्मा की प्रतिमाओं को तौकने की बोली व परमात्मा की गादी भरने की बोली भी बोली गई। इसका लाभ नानालाल सुराना परिवार ने लिया।

चल समारोह निकला
प्रतिमाओं को विराजमान करने के पूर्व मेघदूत नगर स्थित मनोहरलाल सोनगरा परिवार के निवास से शनिवार को चल समारोह निकाला गया। बैंड बाजें के साथ जयकारों के बीच बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।बैंड बाजे के साथ निकले इस चल समारोह में त्रिस्तुरिक श्वेताम्बर श्रीसंघो से जुडे धर्मालुजनों ने भी सहभगीता की। बैंड बाजे के साथ यह चल समारोह में ़ित्रस्तुतिक श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ से जुडे धर्मालुजनों ने भी सहभगीता की। बैंड बाजे के साथ यह चल समारोह समारोह पुरान आरटीओ कार्यालय के सामने होते हुए जैन महाविघालय परिसर पहुंचा।
अनेक स्थानों पर धर्मालुजन ने प्रतिमाओं के सामने गहुली की। महिलाओं ने नृत्य कर प्रतिमाओं के आगमन पर खुशी का इजहार किया। सिर पर कलश धारण कर कतारबद्ध होकर चल समारोह में नवलखा पाश्र्वपाथ की प्रतिमाओं को बग्गी पर बिठाने का लाभ मनोहर सोनगरा परिवार ने लिया। गौतमस्वामी की प्रतिमा को बिठाने का लाभ अशोक बाफना व सीमंधर स्वामी की प्रतिमा को बिठाने का लाभ हिम्मत संध्वी परिवार ने लिया।

विभिन्न पूजाओं के भी आयोजन हुए
दो दिवसीय समारोह मे रात्रि को जैन महाविघालय स्थित नवीन जैन मंदिर में आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर के द्वितीय स्वर्गरोहण दिवस के उपलक्ष्य में नवकार महामंत्र के जाप हुए । इसमें बडी संख्या में धर्मालुजनों ने भाग लिया।
शनिवार सुबह 6 बजे दिगपाल पूजन एवं अष्ठ मंगल पूजन के आयोजन हुआ। दोपहर को पाश्र्वपंच कल्याण पूजन का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जैन शिक्षण प्रसार समिति अध्यक्ष गजेंद्र हिंगड, सचिव गजराज जैन, सकल जैन समाज संयोजक सुरेंद्र लोढा, अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड, महामंत्री राकेश जैन, अशोक जैन चयन, विनोद मेहता, पूर्व महामंत्री हेमंत हिगंड सहित कईगणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो