मंदसौर

मंदसौर-इंदौर और शाजापुर की टीमों के बीच खेला जाएगा फायनल

मंदसौर-इंदौर और शाजापुर की टीमों के बीच खेला जाएगा फायनल

मंदसौरApr 29, 2019 / 08:19 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

मंदसौर
इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता में चौथे दिन प्रथम सेमीफाइनल मैच सुबह 6.30 पर शुरू हुए शाजापुर,देवास, इंदौर, नीमच बालिका वर्ग का सेमीफाइनल हुआ। जिसमें शाजापुर 1-0, इन्दौर 3-0 बालिका वर्ग विजेता रही। तत्पश्चात 8.30 से मन्दसौर, शाजापुर, इन्दौर, देवास बालक वर्ग के बीच मैच खेले गए। जिसमें मन्दसौर 4-0, इन्दौर 2-0 से बालक वर्ग में विजेता रही ।
वही दोपहर बाद अगले मैच 3.30 बजे से प्रारम्भ हुए इस प्रतियोगिता मैं हॉट लाइन मैच खेले गए। बालिका वर्ग में नीमच-देवास का हुआ। जिसमें नीमच 3-0 से बालिका विजेता रही। वही दूसरा हाट लाइन मैच देवास-शाजापुर बालक वर्ग में खेल गया। जिसमें शाजापुर 2-0 से विजेता रही। इस प्रकार नीमच बालिका वर्ग और शाजापुर बालक वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर फ ादर कैनेडी थॉमस, आलोक परमार, पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनीषा कोपरगावकर द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की । प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफ ीसर अब्दुल रज्जाक मंदसौर, अंपायरिंग कोच देवेंद्र परमार शाजापुर, रवि कोपरगांवकर मंदसौर, शैलेंद्र मसीह मंदसौर, शैलेश सैनी नीमच, परवेज खान नीमचए इन कोच द्वारा द्वारा मैच खिलाए गए ।
यह सभी मैच खेल एवं कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा,अविनाश उपाध्याय, अनुया कुलकर्णी, रुबीना खान, गोपाल धनगर, मयूर सिंह राठौर और ऑफिशियल तौर पर खिलाड़ी चयनित करने आए कोच ग्वालियर महिला अकादमी से वंदना उइके, भोपाल बालक अकादमी से मंगल सिंह द्वारा 32 बालिका खिलाड़ी, 32 बालक खिलाड़ी का चयन किया जाएगा । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू डांडिया व अदिति माहेश्वरी उपस्थित थे। हॉकी फीडर सेंटर जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कनोजिया ने बताया कि फ ाइनल मैच बालक वर्ग मंदसौर-इंदौर व बालिका वर्ग इंदौर-शाजापुर खेले जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.