scriptबालक और बालिका वर्ग में इंदौर की टीम ने जीता फाइनल | mandsaur news | Patrika News

बालक और बालिका वर्ग में इंदौर की टीम ने जीता फाइनल

locationमंदसौरPublished: May 01, 2019 11:19:19 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

बालक और बालिका वर्ग में इंदौर की टीम ने जीता फाइनल

patrika

बालक और बालिका वर्ग में इंदौर की टीम ने जीता फाइनल


मंदसौर
इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता में फ ाइनल मैच मंगलवार को बालिका वर्ग इंदौर-शाजापुर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू डांडिया, अदिति माहेश्वरी, पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनीषा कोपरगावकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।जिसमें इंदौर बालिका वर्ग 1-0 से विजेता रही।
वही बालक वर्ग मंदसौर-इन्दौर के बीच खेला गया। जिसमें कड़ा मुकाबला चला और इंदौर बालक वर्ग 3-2 से विजेता रहा। साथ ही बालिका वर्ग में शाजापुर व बालक वर्ग में मंदसौर उपविजेता रही। प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफ ीसर अब्दुल रज्जाक, अंपायरिंग कोच देवेंद्र परमार शाजापुर, रवि कोपरगांवकर, शैलेंद्र मसीह, शैलेश सैनी, परवेज खान, देवेंद्र परमार द्वारा मैच खिलाए गए ।

समापन के अवसर पर कार्यक्रम में वंदना उइके सहायक प्रशिक्षक ग्वालियर अकादमी, मंगल वेद सहायक प्रशिक्षक भोपाल अकादमी, फ ादर केनेडी थॉमस, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग, केएल मेहरा, विजय सलाम, अशोक पाटीदार, विजेंद्र देवड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बालक-बालिका दोनों ही वर्ग में इंदौर विजेता रही। दोनों विजेता टीम को विजेता ट्राफ ी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान मंदसौर बालक और शाजापुर बालिका को रनिंग ट्रॉफ ी व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। तृतीय स्थान नीमच बालिका व शाजापुर बालक ने प्राप्त किया। दोनों टीमों को ट्राफ ी व ब्रॉन्स मैडल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व हॉकी खिलाड़ी राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मंदसौर जिला हॉकी फ ीडर सेंटर के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया, जिला हॉकी संरक्षक त्रिभुवन कवीश्वर, कोच अविनाश उपाध्याय, संजय दीक्षित, अजर खान, अंकित मंडोरा, कमलेश शर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, मुकेश भटेवरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो