scriptएक एटीएम के भरोसे 40 गांव के लोग, वह भी कई दिनों से पड़ा है बंद | mandsaur news | Patrika News

एक एटीएम के भरोसे 40 गांव के लोग, वह भी कई दिनों से पड़ा है बंद

locationमंदसौरPublished: May 05, 2019 12:10:15 pm

Submitted by:

Nilesh Trivedi

एक एटीएम के भरोसे 40 गांव के लोग, वह भी कई दिनों से पड़ा है बंद

patrika

एक एटीएम के भरोसे 40 गांव के लोग, वह भी कई दिनों से पड़ा है बंद

मंदसौर.
गरोठ तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बोलिया जहां 40 गांव के लोग सिर्फ एक ही एटीएम के भरोसे है। वैसे तो इतने गांवों के बीच एक ही एटीएम होने के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन पिछले कई दिनों से यह एटीएम भी बंद पड़ा है। ऐसे में लोगों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है।
गांव के ऊपर एक एसबीआई शाखा एक एटीएम होने की वजह से ग्रामीण जनो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। गांव में गरोठ रोड पर नमित सिनेमा के सामने एसबीआई द्वारा एटीएम लगा हुआ है। जो कि आऐ दिनों बंद रहता है। वही मशीन खराब रहती ह। लोगों को एटीएम की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण अशोक पाटीदार द्वारा बताया गया कि एटीएम की मशीन में कार्ड डालने के बाद भी पैसा नही निकलता ओर उनके खाते से पैसे कट जाते है। एटीएम कार्ड का पीन जनरेट करने का बटन कई दिनों से बंद पड़ा है। इसकी शिकायत कई बार शाखा पर की लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया है।

इनका कहना
मेरे द्वारा समय-समय से एटीएम को सुधारने के लिए विभाग को अवगत करवाया। जल्द एटीएम सुधारेंगे। -टीकमचंद मीणा, बैंक प्रबंधक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो