scriptटाप थ्री में तीन छात्राएं, कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम रहा १०० प्रतिशत | mandsaur news | Patrika News

टाप थ्री में तीन छात्राएं, कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम रहा १०० प्रतिशत

locationमंदसौरPublished: May 07, 2019 03:59:25 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

टाप थ्री में तीन छात्राएं, कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम रहा १०० प्रतिशत

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
सीबीएसई में कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिले के निजी विद्यालयों के अंदर जिले में टॉप थ्री में तीन छात्राओं ने स्थान बनाया है। इसमें एक छात्रा केंद्रीय विद्यालय और दो छात्राएं सेंट थॉमस स्कूल से है। कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। टाप थ्री में स्थान बनाने वाली मृदुला पंजाबी, दूसरे नंबर पर यशिक लवानी और तीसरे नंबर पर नीलम पाटीदार रही।
बनना है डॉक्टर
जिले की मेरिट में ९८ फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर आने वाली केंद्रीय विद्यालय की छात्रा मृदुला पंजाबी ने बताया कि सफलता के श्रेय माता-पिता, दादाजी और शिक्षकोंं जाता है। स्कूल समय सहित १५ घंटे पढाई की है। मुझे डॉक्टर बनना है। मृदुला के पिता आलोक पंजाबी केंद्रीय विद्यालय में ही शिक्षक है।
छह घंटे के कठोर श्रम से पाई सफलता
जिले की मेरिट में ९७.८० फीसदी अंक लाकर दूसरा स्थान यशिका लवानी ने बनाया है। यशिका ने बताया कि वह छह घंटे स्कूल समय के अलावा अध्ययन करती थी। उसे डॉक्टर बनना है। उसकी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों सहित माता-पिता को जाता है। यशिका के पिता बिजनेसमेन है।
किसान की बेटी ने पाया तीसरा स्थान
जिले में तीसरा स्थान नीलम पाटीदार ने ९७.४० फीसदी अंक लाकर बनाया है। नीलम ने बताया कि उसकी सफलता को श्रेय माता पिता और स्कूल शिक्षकों को जाता है। बैंक में ैमैनेजर के लिए अब वह तैयारी करेगी। नीलम के पिता किसान है। नीलम ने बताया कि वह प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई करती थी।
८८.२३ प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं के घोषित नतीजों में श्री साँई पब्लिक स्कूल दलौदा का परीक्षा परिणाम 88.23 प्रतिशत रहा। विद्यालय संचालक मोहसिन अख्तर ने बताया कि दिव्यांशी शर्मा पिता रविन्द्र शर्मा दलौदा ने 89.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान 81.8 प्रतिशत के साथ अक्षय परमार पिता विनोद परमार, बड़वन व तृतीय स्थान 81 प्रतिशत के साथ कृष्णपाल सिंह सौलंकी पिता राजेश सौलंकी ने प्राप्त किया। श्री दलौदा पब्लिक स्कूल दलौदा का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा वंदना पाटीदार पिता मुकेश पाटीदार गाँव आकोदड़ा ने 482 अंक प्राप्त कर 96.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। छात्रा सिमरन कबीरपंथी ने 472 अंक प्राप्त कर 94.4 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर रही।
केंद्रीय विद्यालय मंदसौर में मृदुला ने टॉप किया
केंद्रीय विद्यालय मंदसौर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कुल 54 से 54 बच्चे उत्तीर्ण हुए। वात्सल्य पब्लिक स्कूल के 62 विद्यार्थीयों ने कक्षा 10 वीं की सीबीएसई परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से विद्यालय के 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। दशपुर विद्यालय में कक्षा 10 सीबीएसई के कुल 148 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सेंट थामस विद्यालय के कक्षा 10वी के कुल 251 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें विद्यालय का 100 प्रतिशत रहा। कमला सकलेचा ज्ञान मंदिर भानपुरा का दसवीं बोर्ड सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें आदर्श डपकरा 96.4 प्रतिशत अंक लेकर के विद्यालय में टॉपर रहे । ज्ञान विहार पब्लिक स्कूल भैसोदामंडी का सीबीएसई कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 69 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 66 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एवं 48 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे।
पैरामाउंट अकेडमी सीतामऊ कक्षा 10वी सीबीएसई का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो