script58 दिन में 71 लाख से अधिक की नकदी और 12 क्विटंल डोडाचूरा पकड़ा | mandsaur news | Patrika News

58 दिन में 71 लाख से अधिक की नकदी और 12 क्विटंल डोडाचूरा पकड़ा

locationमंदसौरPublished: May 09, 2019 03:14:59 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

58 दिन में 71 लाख से अधिक की नकदी और 12 क्विटंल डोडाचूरा पकड़ा

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से जिलेभर नकदी, शराब, डोडाचूरा और अफीम पकडऩे के लिए पुलिस एवं एफएसटी की कार्रवाई जारी है। आचार संहिता लगने के बद बीत ५८ दिनों में टीम ने सबसे अधिक मंदसौर विधानसभा से करीब ६० लाख रूपए जब्त किए है। तो गरोठ विधानसभा क्षेत्र से १० लाख रूपए से अधिक की राशि जब्त की है। चारों विधानसभाओं में शराब, डोडाचूरा, अफीम पकडऩे की कार्रवाई भी हुई है।
५ किलो अफीम तो ११२९ किलो डोडाचूरा पकड़ा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले मेंं कुल ७१ लाख २२ हजार १७२ नकदी जब्त किया है। वहीं एफएस टीम ने १५२ लीटर, एसएसटी ने १३ लीटर, पुलिस ने ४ हजार १३९ लीटर, आबकारी विभाग ने ४ हजार १३३ लीटर शराब जब्त की है। वहीं पुलिस ने ५ किलो ७१५ ग्राम अफीम, अफीम के पौधे १५९५, डोडाचूरा १२२९.६०० किलो ग्राम और एल्फ्राझोलम २८० ग्राम पकड़ा है।
१५ एफएसटी और २० एसएसटी टीमें
एएसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि जिले में १५ एफएसटी टीमें, २० एसएसटी टीमें कार्य कर रही है। इसके अलावा २० चैकिंग बार्डर पाइंट है। छह जगह इंटर डिस्ट्रिक टीमें कार्य कर रही है। और जिले के अंदर ८ इंट्रा डिस्ट्रिक टीमें काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में ७१ लाख रूपए से अधिक जब्त किए है। मंदसौर और गरोठ विधानसभा में रूपए जब्त किए गए है।
पुलिस भानपुरा ने 7 पेटी शराब पकड़ी
भानपुरा में बीती रात पुलिस भानपुरा ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सातलखेड़ी की एक किराना दुकान पर अवैध रूप से बिक रही शराब की 7 पेटी पकड़ी। पुलिस भानपुरा ने बताया कि ग्राम सातलखेड़ी में मानसिंह पिता सुल्तानसिंह उम्र 55 वर्ष की किराना दुकान पर छापा मारकर 7 पेटी शराब पकड़ी। इसमें 4 पेटी बियर, 1 पेटी देशी प्लेन एवं 2 पेटी नींबू स्पेशल कुल 7 पेटी पकड़ी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो