script

चुन्नू लाला को 45 दिन के भीतर न्यायालय के सामने होना होगा उपस्थित

locationमंदसौरPublished: Jul 21, 2019 12:04:43 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

चुन्नू लाला को 45 दिन के भीतर न्यायालय के सामने होना होगा उपस्थित

patrika

mandsaur news

मंदसौर.
सराफा व्यापारी अनिल सोनी की हत्या के मुख्य आरोपी चुन्नू लाला को न्यायालय के सामने ४५ के भीतर न्यायालय में उपस्थित होना पड़ेगा। यदि इसके बावजूद भी चुन्नुलाला विहित अवधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो पुलिस ऐसी परिस्थिति में न्यायालय से उसकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। यह जानकारी एडीपीओ नितेष कृष्णन ने दी। उन्होंने कहा कि अनिल सोनी हत्याकांड में आरोपी इमरान उर्फ चुन्नुलाला की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय से वारंट जारी करवाया था। किंतु इसके बावजुद भी वह फरार हो गया है तथा गिरफ्तारी से बच रहा है। न्यायालय के द्वारा फरार आरोपी चुन्नुलाला के विरूद्ध उद्घोषणा जारी की गई है।
आज भी जारी रहेगा अतिक्रमण तोडऩे का कार्य
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार चुन्नु लाला के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकान पर चिहि़ंत अतिक्रमण तोड़़ा गया है। और नईआबादी स्थित एलिना टावर का चिह्ंित अतिक्रमण तोडऩे के लिए रविवार को भी काम जारी रहेगा। नगर पालिका के करीब १८ और अतिक्रमण तोडऩे का ठेका भी दे रखा है। नगर पालिका द्वारा कटर, हथौड़ा, संबल सहित अन्य उपकरण अतिक्रमण तोडऩे के उपयोग में लाए जा रहे है। एएसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि करीब दो करोड़ रूपए से अधिक की दुकानें और एलिना टॉवर है। जिनमें चिह्ंित अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है। रविवार केा भी अतिक्रमण तोडऩे का काम जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो