मंदसौर

एसडीएम ने क हा फिर भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे अधिकारी

एसडीएम ने क हा फिर भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे अधिकारी

मंदसौरJul 21, 2019 / 12:24 pm

Vikas Tiwari

mandsaur news

मंदसौर
गरोठ क्षेत्र में विभिन्न नदी नालों में अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंदी पर हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण इन दिनों क्षेत्र के ग्राम गारीयाखेड़ी में स्थित नाले में देखने को मिल रहा है। तीन दिन पूर्व यहां के ग्रामीणों में अवैध खनन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था जिसके बाद एसडीएम ने खनिज विभाग को कार्रवाई करने को कहा परंतु खनिज विभाग ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जिससे रेत माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिन के बजाय रात-रात भर जेसीबी मशीन चला कर नाले से अवैध रेत का खनन कर रहा है।ग्रामीण इस मामले में अब खनिज विभाग, स्थानीय प्रशासन के साथ.साथ पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढलमू के ग्राम गारीयाखेड़ी में नई आबादी तथा शासकीय स्कूल के पास स्थित नाले में जेसीबी मशीन चलाकर रेत व मिट्टी निकालकर एक रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर ट्राली भरकर बाहर भेजी जा रही है।18 जुलाई को जब ग्राम के नागरिकों ने उसे रहवासी क्षेत्र तथा स्कूल के पास से खनन करने से रोका तो उसने ग्रामीणों को ही धमकी दे डाली जिसके बाद ग्रामवासी ट्रैक्टर ट्राली भरकर गरोठ एसडीएम विरेंद्र कुमार सिंह दांगीएतहसीलदार तथा पुलिस विभाग के पास पहुंचे थे।ज्ञापन के बाद रेत माफिया ने 19 जुलाई की रात्रि से दिन में रेत का खनन करना बंद कर रात 9रू00 बजे से सुबह 6रू00 बजे तक खनन का कार्य शुरू कर रखा है।वहीं खनिज विभाग प्रशासन व पुलिस द्वारा अब तक ज्ञापन को लेकर कार्यवाही करना तो दूर मौके पर जाना तक उचित नहीं समझा है जिससे ग्रामवासी खनिज विभाग के साथ.साथ प्रशासनिक अमले पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
खनिज विभाग को दी है सूचना.
ष्ग्रामीणों द्वारा 18 जुलाई को दिए गए ज्ञापन पर खनिज विभाग को कार्रवाई करने हेतु सूचित किया गया है इस मामले में कार्यवाही खनिज विभाग ही करेगा।श्
वीरेंद्र कुमार सिंह दांगी एसडीएम गरोठ

Home / Mandsaur / एसडीएम ने क हा फिर भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.