scriptपॉलीथिन मुक्त शहर का लिया संकल्प बाटेंगे 500 कपड़े की थैलिया | mandsaur news | Patrika News

पॉलीथिन मुक्त शहर का लिया संकल्प बाटेंगे 500 कपड़े की थैलिया

locationमंदसौरPublished: Jul 23, 2019 11:43:39 am

Submitted by:

Vikas Tiwari

पॉलीथिन मुक्त शहर का लिया संकल्प बाटेंगे 500 कपड़े की थैलिया

patrika

mandsaur news

मंदसौर
शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए संगिनी जैन सोश्यल गु्रप डायमंड ने पॉलीथिन उन्मूलन अभियान शुरू किया है। पॉलीथिन हटाओ, कपड़े की थैली लाओ जैसे स्लोगन के साथ सदस्यों ने संकल्प लिया। साक्षी जैन ने कहा कि पॉलीथिन की थैलियां खाने से हजारों गाय तड़प-तड़प कर मर रही हैं। यहां-वहां बिखरी हजारों थैलियां नदी, नालों, तालाबों, बाग-बगीचों को प्रदूषित कर रही हैं क्योंकि ये थैलियां नष्ट नहीं होती। पीनल भुता ने बताया कि कपड़े की थैलियां हम पुरानी चादरों से या पुराने कवर से बना सकते हैं या फिर हम पेपर मेश या एम्पोरियम में मिलने वाले पेपर से भी इको फ्रेंडली बैग तैयार कर सकते हैं। सुनीता खाबिया ने बताया कि इसके बढ़ते प्रभाव को हम पूरी तरह खत्म तो नहीं कर सकते, किन्तु हम बहुतायत में कपड़े की थैली या पेपर बेग्स तथा झोलों का चलन बढ़ाएँ तो पर्यावरण को भी बचा सकते हैं। इस अवसर पर संगिनी संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती साक्षी जैन, संयोजक आभा दुग्गड़, अध्यक्ष पीनल भूता, अमिता मुरडिय़ा, सुनीता खाबिया, अंगुरबाला पितलिया, रीता मेहता, सीमा चौरडिया, सरोज चपरोत, रूचि मुरडिय़ा, रश्मि चपरोत, प्रभा वोहरा, मोनिका सेठिया, शिल्पी पाटनी, भारती कोठारी, सरिता पहाडिय़ा, राजकुमारी जैन, इंदु चौधरी, साक्षी अग्रवाल, सरिता जैन, सीमा जैन, चंदा संचेती, नीलू गांधी, पूनम पितलिया आदि उपस्थित थे
०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००
इनरव्हील मेन-दशपुर एवं यूथ पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण
मंदसौर
महिलाओं की तीन सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब, इनरव्हील क्लब दशपुर एवं इनरव्हील क्लब यूथ के नवीन पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम में पदग्रहण किया। हर्ष विलास में आयोजित इस कार्यक्रम में पद की शपथ पीडीजी नितिन डफरिया ने दिलवाई। इस दौरान विशेष अतिथि डीजीई गजेन्द्र नारंग, एजी कनक पंचोली थे। प्रारंभ में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मनीषा गर्ग ने सचिव अर्चना लोढ़ा, उपाध्यक्ष विनिता सिंघवी, सहसचिव हेमा पोरवाल, कोषाध्यक्ष विशाखा पारिख सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण की। इसके पश्चात् इनरव्हील क्लब दशपुर अध्यक्ष अनुभा उकावत ने सचिव अंशु जैन सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ ली। युवा महिलाओं की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर यूथ की अध्यक्ष पूर्वा उकावत ने अपनी टीम के साथ शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील क्लब दशपुर, इनरव्हील क्लब यूथ के पदाधिकारी, मेम्बर्स सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो