मंदसौर

100 मीटर तक घसीटता ले गया कार को ट्रक, एक डॉक्टर की मौत

100 मीटर तक घसीटता ले गया कार को ट्रक, एक डॉक्टर की मौत

मंदसौरJan 12, 2024 / 06:55 pm

Nilesh Trivedi

पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मंदसौर
जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के फ ोर लेन हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे के बाद ट्रक चालक कार को 100 मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों किसी तरह ट्रक को रुकवाया । इस हादसे में कार सवार एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई। वही एक डॉक्टर गंभीर घायल है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 6.30 बजे की है । दलौदा चौपाटी के पुरानी चौकी के सामने हाईवे पर बने स्पीड ब्रेकर पर आगे चल रही ट्रक के पीछे कार जा टकराई । बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए इससे पीछे चल रही कार चालक संतुलन नहीं बना पाए और ट्रक के पिछलें हिस्सें में जा टकराई । हादसे के बाद ट्रक चालक कार को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दौडकऱ ट्रक रुकवाया और पुलिस को सूचना दी । पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया । इस हादसे में कार सवार डॉक्टर रितेश जाट उम्र 25 निवासी अंबाला हरियाणा की मौत हो गई वही कृष्णा पिता दयाराम जाट उम्र 29 साल निवासी उदयपुर राजस्थान गंभीर घायल है । जिसका उपचार किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों व्यक्ति उज्जैन से उदयपुर जा रहे थे मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

Hindi News / Mandsaur / 100 मीटर तक घसीटता ले गया कार को ट्रक, एक डॉक्टर की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.