script

बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

locationमंदसौरPublished: Jul 14, 2018 08:58:10 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

बारिश से नदी-नाले उफान पर

patrika

बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई स्थानों पर हुआ जलभराव

मंदसौर । शहर सहित जिले में कई स्थानों पर लगातार हो रही बारिश ने किसानों से लेकर आमजन की चिंता को दूर कर दिया है। बारिश के दौर में अब हर और पानी ही पानी नजर आ रहा है। यहां तक की जलस्रोतों में भी पानी जमा होने लगा है। बारिश के कारण सड़कों, गली-मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति ने लोगों की आवाजाही मुश्किलों भरी कर दी है तो कई जगहों पर कीचड़ ने भी दिक्कत बढ़ाई है। शनिवार को भी सुबह एक घंटे तेज बारिश हुई तो इसके बाद दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों और बाजार में भी बारिश का असर दिखाई देने लगा है। अब तक जिले में ११ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। वही शिवना नदी में पानी बढऩे के कारण कालाभाटा बांध का एक गेट करीब आधा खोलकर पानी छोड़ा गया। शहर में सुबह ८ बजे से रात करीब ८ बजे तक करीब १.५ इंच बारिश दर्ज की गई। जिले में सर्वाधिक बारिश शामगढ़ में करीब १४ इंच अब तक दर्जकी गईहै।
एक घंटा झमाझम फिर जारी रहा रिमझिम का दौर
शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। सुबह करीब १० बजे बारिश शुरु हुई। एक घंटे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरा शहर तरबतर हो गया। इसके बाद कुछ देर बारिश थमी रही और फिर रिमझिम बारिश शुरु हुई जो रुक-रुककर होती रही। दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो लगा की मौसम खुला लेकिन डेढ़ घंटे बाद ही बादल फिर छाए और फिर से तेज बारिश शुरु हो गई। शहर के नेहरु बस स्टैंड, बालागंज क्षेत्र सहित कईकॉलोनियों में पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की समस्या हुई। कईक्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नाले उफान पर है। नालों पर बनी पुलियाओं से पानी बह रहा है। लेकिन लोग जान खतरे में डालकर इन पुलियाओं को पार कर रहे है। इन्हें रोकने-टोकने वाला कोईनहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो