मंदसौर

सात्वंना देने पहुंचे विधायक व पूर्व सांसद के सामने बिलख पड़े ग्रामीण

सात्वंना देने पहुंचे विधायक व पूर्व सांसद के सामने बिलख पड़े ग्रामीण

मंदसौरAug 20, 2019 / 09:18 pm

Nilesh Trivedi

सात्वंना देने पहुंचे विधायक व पूर्व सांसद के सामने बिलख पड़े ग्रामीण

मंदसौर.
बाढ़ के कारण समीप के गांव हैदरवास में अत्यधिक नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी गांव में घुसने के दौरान प्रशासन ने लोगों को तो बचा लिया लेकिन उनके घरों के सामान से लेकर राशन और बच्चों की किताबों के साथ उनकी दिनचर्या की जरुरतों को वह नहीं बचा पाए। सबसे अधिक नुकसान हैदरवास में होने के कारण जो भी उन्हें सात्वंना देने या नुकसानी का आंकलन लेने पहुंच रहा है। उसके सामने ग्रामीण बिलख कर रो रहे है। सोमवार को भी गांव में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन पहुंचे। यहां निजी अस्पताल की स्वास्थ्य टीम से विधायक ने शिविर लगवाकर लोगों का परीक्षण कराया। यहां लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।
विधायक सिसौदिया बोले की कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व एडीएम से बात की है तो मुख्यमंत्री से भी मांग करुंगा। इस गांव में सभी घर प्रभावित हुए है। समुह से लेकर बिजली का बिल भरने के पैसे नहीं बचे है। रोजगार के साधने प्रभावित हो गए है। विद्यर्थियों की किताबें भीग गई है। ऐसे में यहां प्रधानमंत्री आवास से लेकर सरकार की योजनाओं का लोगों को प्राथमिकता से लाभ देने के साथ विशेष पैकेज देने की मांग की है।
नटराजन ने भी दिया भरोसा
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने सोमवार को गांव हैदरवास में पहुंचकर बाढ़ प्रभावितोंं के नुकसानी को देखा और उनके बीच पहुंचकर समस्याएं जानी। इस अवसर पर नटराजन ने अतिवर्षा से प्रभावित ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए उनके साथ खड़े होने की बा कही। गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के साथ ही बारिश के मौसम में मच्छरों से होने वाली गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने को कहा। नटराजन के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा, महेंद्रसिंह गुर्जर, राजेश रघुवंशी, युवक कांग्रेस समन्वयक सोमिल नाहटा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।

Home / Mandsaur / सात्वंना देने पहुंचे विधायक व पूर्व सांसद के सामने बिलख पड़े ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.