scriptजमने लगा चुनावी रंग, जन-जन से हो रही समर्थन की गुहार | mp election 2018 | Patrika News

जमने लगा चुनावी रंग, जन-जन से हो रही समर्थन की गुहार

locationमंदसौरPublished: Nov 13, 2018 01:28:14 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

जमने लगा चुनावी रंग, जन-जन से हो रही समर्थन की गुहार

patrika

जमने लगा चुनावी रंग, जन-जन से हो रही समर्थन की गुहार

मंदसौर/गरोठ.
जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रंग धीरे-धीरे जमने लगा है। ग्रामीण अंचलों में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी जनसंपर्क हेतु पहुंचकर जनता से समर्थन की गुहार लगाने लग गए हैं।
ग्रामीण अंचल में यशपाल ने मांगा समर्थन
मंदसौर से भाजपा प्रत्याशी यशपालसिंह सिसोदिया ने सोमवार को ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। गांव की चौपाल पर ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताकर सिसौदिया समर्थन मांग रहे है।
शहर में नाहटा ने किया जनसंपर्क
मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र नाहटा ने नगर में जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। नरसिंहपुरा क्षेत्र में नाहटा ने मंदिर का चौक, नीम वाली गली आदि क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं को जाना और उन्हें दूर करने का पूर्ण भरोसा दिलाया। इस दौरान नाहटा ने कहा कि हमारी सरकार आने पर पांच साल तक बिना ब्याज के लोन मिलेगा, युवाओ को रोजगार में पच्चीस प्रतिशत की मदद हमारी सरकार करेगी।
कई गांवों में पहुंचे देवड़ा मतदाताओं से मिले
मल्हारगढ़ से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा ने सोमवार को कई गांवों का जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से संपर्क किया। गांव सेकड़ी, खेडाखदान, गोगरपुरा, बरखेडाजयसिंह, मुण्डकोशा, बालागुडा, सुजानपुर, उमरिया, सनावदा, सेमली, नालीखेडा के साथ अन्य गांवों में पहुंचे। ग्राम बोरखेडी चारण में 11 कांग्रेस परिवारों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
परशुराम ने किया गांव-गांव सम्पर्क
मल्हारगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया ने धुधंडक़ा ब्लॉक के 21 गांवो में जनसम्पर्क किया। परशुराम कुचड़ोद, लाऊखेडी, अरनिया, जमुनिया मीणा, सिहोर, हतुनिया, रातीखेड़ी, भोलीया, लामगरा, डासिया, लामगीरी, रानीखेड़ा, भाट पिपलिया, कटक्या, पटलावद, ईसबखेडी, धमनार, निपानीया, जोगीखेडा में पहुंचे। गांव जमुनिया मीणा के भाजपा के ५ कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोडक़र काग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
देवीलाल ने कई गांवो में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ ने किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री तथा नवनियुक्त जिला भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ग्राम ढाबला मोहन, चचावदा साठिया, सोहनगढ, खेरखेडा चचावदा पठारी, ढलमु, गारियाखेड़ी, खरेटिया, कराडिया, भूतियाबाग, देथली बुजुर्ग, देथलीखुर्द, गोपालपुरा, खड़ावदा, रूपपुरा, सेमरोल, चापलियाखेड़ी, चांदबरडा, बर्रामा आदि गांव में किया।
सोजतिया ने भी किया जनसंपर्क
कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष कुमार सोजतिया ने गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के ग्राम ढलमू, चचावदा पठारी, साठिया, लखमखेड़ी, आनंदीपूरा, गारियाखेड़ी, पिपलिया राजा, गुराडिया नरसिंह, बालोदा, कोटडी, ढाबला मोहन, पनवाड़ी, पुण्याखेड़ी देवरिया के दौरा किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो