scriptMP Election News : गरोठ-सुवासरा में त्रिकोणीय तो मंदसौर-मल्हारगढ़ में आमने-सामने की टक्कर | Mp election 2018 | Patrika News

MP Election News : गरोठ-सुवासरा में त्रिकोणीय तो मंदसौर-मल्हारगढ़ में आमने-सामने की टक्कर

locationमंदसौरPublished: Nov 15, 2018 04:09:38 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

गरोठ-सुवासरा में त्रिकोणीय तो मंदसौर-मल्हारगढ़ में आमने-सामने की टक्कर

patrika

गरोठ-सुवासरा में त्रिकोणीय तो मंदसौर-मल्हारगढ़ में आमने-सामने की टक्कर

मंदसौर.
जिले की चारों विधानसभाओं की स्थिति नामांकन वापसी के बाद अब साफ हो चुकी है। दोनों दलों के आलानेताओं के मानमनोव्वल के बाद कुछ बागी माने तो कुछ ने नेताओं की बात को सिरे से खारीज कर चुनावी मैदान में है। इसके बाद अब केवल ३९ उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इसमें गरोठ विधानसभा सीट और सुवासरा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। तो मंदसौर और मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी।


गरोठ सीट पर त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
गरोठ सीट पर कांग्रेस के बागी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष तुफान ङ्क्षसह सिसौदिया के नाम वापस नहीं लेने के बाद भाजपा-कांगे्रस की आमने-सामने की टक्कर त्रिकोणीय मुकाबले में परिवर्तित हो गई है। यहां पर मुख्य मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार तुफान ङ्क्षसह, कंाग्रेस उम्मीदवार सुभाष कुमार सोजतिया और भाजपा उम्मीदवार देवीलाल धाकड़ के बीच है।


सुवासरा सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला
सुवासरा विधानसभा सीट पर कंाग्रेस के बागी ओम ङ्क्षसह भाटी के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में रहने के बाद अब यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। यहां पर अब निर्दलीय उम्मीदवार ओम ङ्क्षसह भाटी, कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप ङ्क्षसह डंग और भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार के बीच मुख्य मुकाबला है। इस सीट पर पोरवाल समाज, राजपूत समाज, सौंधिया राजपूत समाज सहित कुछ और समाज के भी बड़ी संख्या में मतदाता है। जो उम्मीदवार इन समाजों के साथ साथ अन्य मतदाताओं को साधेगा वह चुनाव में बाजी मारेगा।


मंदसौर और मल्हारगढ़ में आमने-सामने की टक्कर
मंदसौर और मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा और कंाग्रेस उम्मीदवारों की आमने-सामने टक्कर है। दोनों ही सीटों पर दोनों दलों के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झौंक दी है। दोनों ही दल के उम्मीदवार सुबह से लेकर रात तक करीब १७ से २२ गांवों में पहुंचकर अपनी बात मतदाताओं के सामने रख रहे है। कुछ ही दिनों में स्टार प्रचारकों के द्वारा सभा एवं रैलियां भी होने वाली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो